AP Dhillon Concert: कुछ भी हो सकता है... एपी ढिल्लों की जान को खतरा! 2200 जवानों की मौजूदगी में होगा कॉन्सर्ट
AP Dhillon Concert पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट आज चंडीगढ़ में आयोजित कराया जाएगा। चंडीगढ़ कॉन्सर्ट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एनआईए से मिले इनपुट के बाद पुलिस ने 2200 जवानों को तैनात किया है। इस साल सितंबर में कनाडा स्थित उनके घर पर 11 गोलियां चली थीं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। AP Dhillon Concert: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट आज सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। एनआइए से मिलने इनपुट के बाद शो की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है।
इसका कारण यह भी है कि इसी साल एक सितंबर को उनके कनाडा स्थित घर पर रात के समय फायरिंग हुई थी। काले रंग के कपड़ों में आए शूटर ने 11 गोलियां चलाई थी। यह फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कराई थी। रोहित गोदारा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी।
आतंकी गोल्डी बराड़ ने ऑपरेट की थी वारदात
एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर फायरिंग को खुद आतंकी गोल्डी बराड़ ने ऑपरेट किया था। फायरिंग के समय वह मौके पर ही मौजूद था।
शूटर ने नीचे उतरकर फायरिंग की थी, जबकि गोल्डी बराड़ गाड़ी में ही बैठा था। इससे पहले सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेवारी भी लारेंस बिश्नाई गैंग ने ही ली थी। इसीलिए एनआइए के इनपुट को चंडीगढ़ पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
सुरक्षा की अहम कड़ियां
- छह डीएसपी और 10 इंस्पेक्टर समेत 2200 पुलिसकर्मी तैनात किए
- आयोजन स्थल पर डाग स्क्वायड से जांच कराई गई
- पार्किंग कार्यक्रम स्थल से तीन से चार किलोमीटर दूर रखी गई
- आयोजन स्थल के सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए
- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी रखे हुए नजर
चारों साहिबजादों के बारे में बताएं एपी ढिल्लों
मशहूर पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट होने जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मेयर अरुण सूद ने गायक एपी ढिल्लों से अनुरोध किया कि वे कार्यक्रम की शुरुआत चारों साहिबजादों की वीरता, देशभक्ति और धर्म की रक्षा की भावना को दर्शाने वाले धार्मिक गीतों से करें ताकि देश की भावी युवा पीढ़ी साहिबजादों के इतिहास के बारे में जान सके। युवा पीढ़ी को हमारे गौरवमय इतिहास का ज्ञान कराया जा सकता है और उनमें भी धर्म एवं संस्कृति के प्रति भावना को प्रबल बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के पूरे परिवार द्वारा मुगलों के हाथों अंतहीन यातनाएं झेल कर दिए गए बलिदान की याद में शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह श्रद्धालु शहीदों को याद करते हुए सादा जीवन जीने की कोशिश करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।