Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bunty Bains: पंजाबी गायक बंटी बैंस पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, बंबीहा गैंग से तार जुड़े होने की आशंका

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 01:04 PM (IST)

    सिद्धू मुसेवाला (Siddhu Moosewala) के पूर्व मैनेजर और पंजाबी गायक बंटी बैंस (Bunty Bains) पर फायरिंग करने वाले बदमाश को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान नन्नू के रूप में हुई है जो कि बंबीहा गैंग का शूटर बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपित को विदेश से गैंगस्टर लक्की पटियाल ने हथियार मुहैया करवाए थे।

    Hero Image
    पंजाबी गायक बंटी बैंस पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। सिद्धू मूसेवाला के पूर्व मैनेजर और पंजाबी गायक बंटी बैंस पर फायरिंग करने वाले आरोपित को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहाली कटानी ढाबे पर हुई फायरिंग मामले में पंजाब पुलिस की ए.जी.टी.एफ टीम ने मोहाली के बलौंगी से मुख्य आरोपित को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरफ्तार आरोपित की पहचान नन्नू के रूप में हुई है जो कि बंबीहा गैंग का शूटर बताया जा रहा है। वहीं पुलिस को नन्नू से असला भी बरामद हुआ है। इसी बीच पता चला है कि आरोपित को विदेश से गैंगस्टर लक्की पटियाल ने हथियार मुहैया करवाए थे। 

    बंटी बैंस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग

    गौरतलब है कि सोमवार रात 1 बजे मोहाली सेक्टर 79 में मौजूद कटानी ढाबे पर दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाई थीं। सोमवार रात करीब 11 बजे के आसपास ढाबे पर पंजाबी सिंगर व राइटर बंटी बैंस अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था।

    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बंटी बैंस और कटानी ढाबे का मालिक अच्छे दोस्त हैं और ढाबे में पार्टनर भी हैं। वहीं फायरिंग के बाद बंटी बैंस को 1 करोड़ की फिरौती के लिए कनाडा में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल का काल भी आया था।

    सीसीटीवी में हुआ खुलासा

    इसी कड़ी में पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने ढाबे के आसपास लगे सीसीटीवी को भी चेक किया था, जिस में दो लोग मोटरसाइकिल पर जाते दिखाई दिए थे। पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपित में से एक को हरियाणा कुरुक्षेत्र के पिपली बस अड्डे से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस का नाम फिरोज खान बताया जा रहा है। वहीं आज पंजाब पुलिस  की एजीटीएफ ने शूटर नन्नू को भी काबू कर लिया है।