Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के मशहूर एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन, पंजाबी फिल्मों की होते थे जान; कल होगा अंतिम संस्कार

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 08:31 AM (IST)

    Jaswinder Bhalla Passes Away पंजाब के मशहूर पंजाबी कॉमेडियन और अभिनेता डॉ. जसविंदर भल्ला का आज निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में किया जाएगा। भल्ला ने कई पंजाबी फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन किया था। उनके निधन से पंजाबी सिनेमा जगत में शोक की लहर है।

    Hero Image
    पंजाब के मशहूर एक्टर जसविंदर भल्ला का निधन (File Photo)

    डिजिटल डेस्क, मोहाली। पंजाब के मशहूर कॉमेडियन डॉ. जसविंदर भल्ला का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को मोहाली में होगा। बता दें कि जसविंदर भल्ला कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्मों में उनका रोल हास्य कलाकार के रूप में होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय जसविंदर भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में  उनका देहांत हुआ। भल्ला पंजाबी फिल्म जगत में हास्य किरदार की भूमिका अदा करते थे। उनकी अदाकारी देखकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते थे। ऐसे में उनके देहांत की खबर ने फैंस को रुला दिया है। 

     जसविंदर पंजाबी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और हास्य अदाकारी के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी अदाकारी ने फिल्मों में अमिट छाप छोड़ी है। वह पंजाबी फिल्मों जैसे 'कैरी ऑन जट्टा', 'माहौल ठीक है', 'जट्ट एयरवेज' और 'जट्ट एंड जूलियट 2' आदि में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे।