Move to Jagran APP

Punjab Weather: धूप को तरसेगा पंजाब, कोल्ड डे और कोहरे का पड़ेगा 'डबल अटैक'; पढ़ें अगले पांच दिन तक कैसा रहेगा मौसम

Punjab Weather Update दिल्ली से लेकर पंजाब हरियाणा तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है।पिछले कई दिनों आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं। अभी पंजाब को एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगा और इसी तरह कोहरा छाया रहेगा। पंजाब में आगामी एक सप्ताह तक घना कोहरा (Dense Fog in Punjab) और कोल्ड की स्थिति रहेगी।

By Preeti Gupta Edited By: Preeti Gupta Published: Mon, 08 Jan 2024 02:53 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jan 2024 02:53 PM (IST)
पंजाब में कोल्ड डे और कोहरे का पड़ेगा 'डबल अटैक'

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की मार झेल रहा है। दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालात ये है कि लोग ठंड के कारण घरों में दुबके हुए हैं।

loksabha election banner

वहीं, बात करें पंजाब की तो राज्य में कोल्ड वेव (Cold Wave in Punjab) और कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है। पिछले कई दिनों आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है जिससे सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं।

कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग की माने तो अभी पंजाब को एक सप्ताह तक कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगा और इसी तरह कोहरा छाया रहेगा। चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब (Punjab One Week Weather Forecast) में आगामी एक सप्ताह तक घना कोहरा (Dense Fog in Punjab) और कोल्ड की स्थिति रहेगी। वहीं, इसके बाद भी अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। बता दें कि आठ जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक धुंध छाए रहेगी।

पंजाब में एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम?

सोमवार को आज पंजाब के कई जिलों में शीत लहर चल रही है और कोहरा भी छाया रहा। वहीं, मंगलवार को भी कोल्ड वेव और कोहरा छाएगा। बुधवार 10 जनवरी को कोहरा छाएगा।

गुरुवार 11 जनवरी को पंजाबवासियों को कोहरे राहत नहीं मिलेगी। शुक्रवार 12 जनवरी को भी पंजाब के कई जिलों में आसमान पर धुंध की परत रहेगी।

11 जिलों में रहेगा कोल्ड डे तो 9 जिलों में छाएगा कोहरा

चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, रूपनगर, सासनगर, संगरूर, मनसा, बरनाला, बठिंडा, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का और फिरोजपर में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी तो वहीं, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर , लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में कोहरा छाया रहेगा। वहीं, पंजाब में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather: जनवरी में जमा देने वाली सर्दी, घने कोहरे की चपेट में पंजाब; इस दिन बारिश होने से और बढ़ेगी ठंड

शीतलहर के कारण गिर रहा पारा

पंजाब में शीतलहर के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को पटियाला का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यानी कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में मात्र 3.6 डिग्री का अंतर रहा। सुबह धुंध के कारण दृश्यता भी 50 मीटर से कम रही।

यह भी पढ़ें- Punjab Weather: चार दिन से तापमान में गिरावट जारी, आज भी रहेगा ऑरेंज अलर्ट... धुंध से नहीं मिलेगी राहत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.