Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के खिलाफ शिकंजा कसेगी विजिलेंस, कर्मचारियों को रेगुलर करने का है मामला

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 07:43 PM (IST)

    Punjab News पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। कर्मचारियों को रेगुलर करने के मामले में विजिलेंस ने अधिकारियों को रिकॉर्ड तैयार करने के लिए कहा है। विजिलेंस की ओर से जिन 138 कर्मचारियों की जांच शुरू की गई है उनमें क्लर्क पटवारी जेसीबी ऑपरेटर चौंकीदार आदि शामिल है।

    Hero Image
    पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के खिलाफ शिकंजा कसेगी विजिलेंस, कर्मचारियों को रेगुलर करने का है मामला

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। विजिलेंस ब्यूरो ने पूर्व मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। विजिलेंस ब्यूरो की ओर से अपनी अलग अलग रेंज अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि पंचायत विभाग में जिला परिषदों व पंचायत समितियों में गैर कानूनी ढंग से रेगुलर किए गए 138 कर्मचारियों के रिकॉर्ड को तैयार किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्ड तैयार करने के बाद इसकी जानकारी विजिलेंस मुख्यालय भेजी जाएगी। विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत मिली है कि उक्त पूर्व मंत्री के कार्यकाल के दौरान गैर कानूनी तरीके से कर्मचारियों को रेगुलर किया गया। विजिलेंस की ओर से जिन 138 कर्मचारियों की जांच शुरू की गई है उनमें क्लर्क, पटवारी, जेसीबी ऑपरेटर, चौंकीदार आदि शामिल है।

    जिसमें गोनियाना, भीखी, संगत, बुढलाडा, झुनीर, श्री मुक्तसर साहिब, फूल, मौड़, नथाना, सरदूलगढ़, पांतड़ा, भगता भाइका, मलोट और गिद्दबाहा की पंचायत समीतियों व मानसा, बठिंडा, मुक्तसर साहिब की जिला परिषदों की जांच विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा जोन जबकि पांतड़ा, शेरपुर, दिड़बा, लहरागागा, बरनाला, सुनाम, भवानीगढ़, नाभा, सहिना, पटियाला, पटियाला ग्रामीण, राजपुरा, घनौर, पखोवाल, मूनक, समाना, सरहिंद ब्लाक की पंचायत सीमितयों व जिला परिषद की बरनाला की जांच विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज का दी गई है।

    कोटकपूरा, फरीदकोट, मखू, धर्मकोट, निहाल सिंह वालां, मोगा-1, मोगा-2 फरीदकोट, फाजिल्का, अरनीवाला शेख सभान, जलालाबाद, गुरूहरसहाय, खूइया सरवर, अबोहर ब्लाकों की जांच विजिलेंस ब्यूरो फिरोजपुर रेंज को सौंपी गई है। ब्यूरो की ओर से जांलधर रेंज और मोहाली रेंज को भी ब्लाक समीतियों की जांच का जिम्मा दिया गया है।

    ध्यान रहे कि बीते दिनों विजिलेंस ब्यूरो की ओर से तहसीलदारों और सब तहसीलदारों पर कार्रवाई करने के लिए भी एक सूची तैयार कर राज्य के मुख्य सचिव को भेजी गई है। इस में उन तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का नाम है जिन्होंने रिश्वत लेने के लिए प्राइवेट व्यक्तियों को रख रखा है। इस मामले में भी विजिलेंस जल्द कार्रवाई कर सकता है।