पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए ASI को किया गिरफ्तार, शिकायतकर्ता ने इस तरह की पुलिसवाले की शिकायत
Chandigarh News पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने एक सहायक सब इंस्पैकटर (एएसआई) को 10000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजीलैंस ब्यूरो के ...और पढ़ें

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने फिरोजपुर जिले के सिटी जीरा में तैनात सहायक सब इंस्पैकटर (एएसआई) गुरदीप सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई को डाबन गन हाउस के मालिक संजीव कुमार की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो में दर्ज कराई शिकायत
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता संजीव कुमार ने विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिरोजपुर रेंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी एएसआई ने 26 अगस्त 2021 को सिटी थाना जीरा में आईपीसी की धारा 353, 186, 294, 506 और 149 अधीन दर्ज हुए विवाद के मामले में उसकी और उसके परिवार के सदस्यों की मदद करने के बदले में 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एएसआई ने 23 जून 2023 को भाई राजीव कुमार उर्फ मोनू की जमानत दिलाने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत ली थी और अब 10,000 रुपये की और मांग कर रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त एएसआई पहले 60 हजार रुपये रिश्वत ले चुका है।
रिश्वत लेते हुए एएसआई काबू
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त एएसआई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया है। उक्त एएसआई के खिलाफ थाना विजीलैंस फिरोजपुर रेंज में भृष्टाचार रोकू एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।