Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू में शुरू किया गया एक वर्षीय डिप्लोमा, आवेदन के लिए इतने अंक होना जरूरी

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 01:20 PM (IST)

    डिप्लोमा हासिल करने के बाद स्टूडेंट्स किसी भी संस्थान में आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसमें 25 सीटें हैं जिनमें 15 विदेशी नागरिकों के लिए और 1 ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीयू में शुरू किया गया एक वर्षीय डिप्लोमा, आवेदन के लिए इतने अंक होना जरूरी

    चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी के एजुकेशन डिपार्टमेंट सत्र 2020-21 के लिए स्नातकोत्तर डिप्लोमा शुरू करने जा रहा है। आवेदन के लिए स्नातक की किसी भी स्ट्रीम में 50 फीसद अंक होने जरूरी है। यह डिप्लोमा वैसे तो मुख्य रूप से एनआरआई/विदेशी नागरिकों के लिए शुरू किया गया था, लेकिन भारतीय नागरिको के लिए भी इसमें सीट्स दी गई हैं। पाठ्यक्रम का संचालन तभी होगा जब इसकी कम से कम 10 सीटें भर जाएगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। छात्र सम्बंधित वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सभी दस्तावेजों के साथ सभी प्रकार के प्रवेश पत्र पीयू की सम्बंधित वेबसाइट पर भेजने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विषय मे जानकारी देते हुए विभाग अध्यक्ष किरणदीप सिंह ने बताया कि डिप्लोमा में दो सेमेस्टर होंगे। जो स्टूडेंट्स इस डिप्लोमा में एडमिशन लेने की सोच रहे है, उनके स्नातक की किसी भी स्ट्रीम में 50 फीसद अंक होने जरूरी है। तभी वह डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं अनुसूचित जाति/बीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पांच फीसद अंकों की छूट दी गई हैं। इसमें 25 सीटे हैं, जिसमें 15 एनआरआई/विदेशी नागरिक और 10 भारतीय नागरिक) शामिल हैं।

    पीयू प्रशासन द्वारा इस बात को साफ कहा गया है कि आवेदन से लेकर फीस जमा करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। डिप्लोमा करने के लिए स्टूडेंट्स पीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। पीयू के विभिन्न विभाग इससे पहले एक वर्ष के लिए कई डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू कर चुके हैं।

    फैशन डिपार्टमेंट, होटल मैनेजमेंट, हिंदी विभाग जैसे पीयू के कई विभाग है जिम में स्टूडेंट्स को ऐसे डिप्लोमा कराए जा रहे हैं। डिप्लोमा हासिल करने के बाद स्टूडेंट्स किसी भी संस्थान में आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही पीयू मैं बने प्लेसमेंट सेल में भी वह नौकरी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें