PU में प्रदर्शनकारियों ने तलवारें लहराई, खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, शाम पांच बजे बवाल शांत, चंडीगढ़ से Punjab लौटे संगठनों के सदस्य
पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट चुनाव की अधिसूचना की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन शाम तक उग्र रहा। प्रदर्शनकारियों ने तलवारें लहराईं और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस के साथ झड़प भी हुई। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने सरकार पर पाखंड का आरोप लगाया। प्रदर्शन के कारण चंडीगढ़ के रास्तों पर जाम लग गया था। शाम पांच बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई।

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होते पंजाब के किसान-मजदूर और युवा।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) में सीनेट चुनाव की अधिसूचना पर अड़े छात्रों का प्रदर्शन सोमवार को दिनभर उग्र रहा। पंजाब की जत्थेबंदियों ने भी पूरा समर्थन दिया। प्रदर्शनकारियों ने पीयू में तलवारें लहराईं। खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पीयू के गेट तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस से भी झड़प हुई। शाम पांच पीयू बंद की काॅल खत्म हुई।

प्रदर्शनकारियों ने पीयू बंद खत्म करने का निर्णय खुद ही लिया। शाम को बवाल शांत होने पर पंजाब से चंडीगढ़ पहुंचे किसान जत्थेबंदियों समेत विभिन्न संगठनों के सदस्य वापस लाैटने लगे। किसान-मजदूर संगठन के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने पंजाब विश्वविद्यालय में एक रैली आयोजित की और सरकार के पाखंड को उजागर किया।
सीनेट विवाद को लेकर छात्र कई दिनों से धरना दे रहे थे। उन्होंने 10 नवंबर को बड़े प्रदर्शन का एलान किया था, जिसमें पंजाब के किसान-मजदूर संगठनों ने भी साथ देने की घोषणा की थी। इसी कॉल के तहत सोमवार को पीयू में प्रदर्शन हुआ।
छात्रों के प्रदर्शन में पंजाब से किसान, मजदूर और युवा शामिल होते गए। इससे मोहाली से चंडीगढ़ आने और जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग की वजह से जाम लगा रहा। पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए कुछ सड़कें अस्थायी तौर पर बंद करनी पड़ी।
ये सड़कें अस्थायी तौर पर करनी पड़ी थी बंद
➤सेक्टर 51/52 लाइट पॉइंट से मटौर बैरियर (हिमालय मार्ग) तक जाने वाली सड़क
➤मटौर बैरियर से सेक्टर 51/52 लाइट पॉइंट चंडीगढ़ की ओर जाने वाली सड़क
➤सेक्टर 50/51 छोटे चौक से यूटी बाउंड्री के पीछे बुड़ैल जेल तक जाने वाली सड़क
➤फाउंटेन चौक से डिप्लास्ट चौक की ओर जाने वाली सड़क
➤फर्नीचर मार्केट चौक से मदनपुर चौक की ओर जाने वाली सड़क

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।