पंजाब यूनिवर्सिटी ने होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए जारी किया शेड्यूल, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (यूआइएचएम) ने 2021-22 सत्र में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के यूआइएचएम में ग्रेजुएशन स्तर पर दो कोर्स (बीएससी) में दाखिला दिया जाएगा।

चंडीगढ़ [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। होटल इंडस्ट्री में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (यूआइएचएम) ने 2021-22 सत्र में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। पीयू के यूआइएचएम में ग्रेजुएशन स्तर पर दो कोर्स (बीएससी) में दाखिला दिया जाएगा। 2009 में स्थापित इस इंस्टीट्यूट ने काफी कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है। बीते सालों में यहां से कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को देश दुनिया के नामी होटल और दूसरी फ़ूड इंडस्ट्री में अच्छे पैकेज दिए गए हैं। यहां से कोर्स के बाद लगभग सभी स्टूडेंट्स की प्लेसमेंट हो रही है। होटल इंडस्ट्री के साथ ही यूनिवर्सिटी लेवल पर टीचिंग में जाने के भी काफी रास्ते खुल जाते हैं। यूआइएचएम पीयू डायरेक्टर डाॅ.अनीश के अनुसार बीते कुछ सालों में हमारे इंस्टीट्यूट में दाखिले के लिए लगातार कंपीटीशन बढ़ रहा है। सीटों के मुकाबले काफी अधिक आवेदन एंट्रेंस के लिए आते हैं। इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल पर काफी फोकस रहता है इंस्टीट्यूट द्वारा होटल इंडस्ट्री के साथ भी ट्रेनिंग के लिए टाई अप किया गया है।
इन दो ग्रेजुएट कोर्स में मिलेगा दाखिला
पीयू के यूआइएचएम में बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवेज मैनेजमेंट(बीटीटीएम) की 37 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इन सीटों में 30 सामान्य सीटों के अलावा 6 सीटे एनआरआइ और 2 सीटें फोरन स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व की गई हैं। दूसरे कोर्स बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी (बीएचएमसी) की 35 सीटें होंगी, जिनमें 30 सामान्य, 3 एनआरआइ और दो सीटें विदेशी स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व की गई हैं। 12वीं के बाद इस कोर्स में दाखिला दिया जाता है। दाखिला सिर्फ एंट्रेंस की मेरिट के आधार पर मिलेगा। स्टूडेंट्स को विभिन्न कैटेगरी के तहत रिजर्वेशन भी दी जाएगी।
17 जुलाई तक करें आवेदन, 30 जुलाई को एंट्रेंस
इन कोर्स में दाखिले के लिए पीयू ने ऑनलाइन आवेदन 30 जून से शुरू कर दिए हैं। 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। जनरल कैटेगरी में 2175 और रिजर्व कैटेगरी के लइए 1088 रुपये फीस देनी होगी। 20 जुलाई तक एसबीआइ ब्रांच में फीस जमा करनी होगी। 22 जुलाई तक फोटोग्राफ,सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। 27 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा के लिए सिर्फ पीयू चंडीगढ़ में सेंटर बनाया जाएगा। परीक्षा 90 मिनट की होगी और 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में ली जाएगी। परीक्षा में 30 सवाल अंग्रेजी, 20 करंट अफेयर,20 रीजनिंग एबिलिटी और 30 सवाल होटल और हाॅस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से पूछे जाएंगे।
स्टूडेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी
होटल मैनेजमेंट कोर्स में दाखिले के लिए पूरी जानकारी पीयू वेबसाइट पर दी गई है। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए खास तौर पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स 0172-2541969,2534498 या इंस्टीट्यूट डायरेक्टर डाॅ.अनीश से सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 9872039980 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।