Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर बदला PU चंडीगढ़ का एकेडमिक कैलेंडर, जानिए कब शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम, ये है समर विकेशन का शेड्यूल

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 10:36 AM (IST)

    PU Chandigarh Exam Schedule पीयू प्रशासन की ओर से 28 फरवरी और फिर पांच मई को एकेडिमक कैलेंडर जारी किया गया था। पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट की 26 अप्रैल को ...और पढ़ें

    Hero Image
    समर विकेशन शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। PU Chandigarh Exam Schedule: पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और एफिलिएटेड 188 कालेजों के एकेडिमक कैलेंडर में लगातार तीसरी बार बदलाव किया गया है। पीयू डिप्टी रजिस्ट्रार (कालेज) की ओर से जारी एक पत्र में एकेडिमक कैलेंडर को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई है। पत्र के अनुसार टीचिंग डिपार्टमेंट और रीजनल सेंटर में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के सेमेस्टर एग्जाम 22 जून से 22 जुलाई तक जारी रहेंगे। पीयू के एफिलिएटेड कालेज और कांस्टीट्यूंएट कालेजों में सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल 22 जून से 28 जुलाई रहेगा। टीचिंग डिपार्टमेंट और रीजनल सेंटर में समर विकेशन 1 से 29 जुलाई तक रहेंगी, पीयू एफिलिएटेड और कांस्टीट्यूएंट कालेज में भी यही शेड्यूल रहेगा। एफिलिएटेड कालेजों में प्रथम वर्ष की कक्षाएं एक अगस्त से शुरू होंगी। दूसरे और तीसरे वर्ष की कक्षाएं 8 अगस्त से शुरू होंगी। पत्र के अनुसार सिर्फ समर विकेशन शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि पीयू प्रशासन की ओर से 28 फरवरी और फिर पांच मई को एकेडिमक कैलेंडर जारी किया गया था। पंजाब यूनिवर्सिटी सीनेट की 26 अप्रैल को हुई बैठक में 2022-23 के एकेडमिक कैलेंडर को लेकर कई सदस्यों ने सवाल उठाया था। सीनेटर का तर्क था कि अगस्त में दाखिला प्रक्रिया शुरू होने से पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस और एफिलेटेड कॉलेजों में सीटें खाली रह जाएंगी। अधिकतर प्राइवेट यूनिवर्सिटी जुलाई में ही दाखिला प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। ऐसे में अधिकतर स्टूडेंट्स प्राइवेट यूनिवर्सिटी में चले जाएंगे।

    मामले में पंजाब यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने एक कमेटी गठित कर एकेडमिक कैलेंडर को फिर से तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पीयू प्रशासन ने 1 जुलाई 2022 से पंजाब यूनिवर्सिटी और सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने का शेड्यूल तैयार कर दिया, लेकिन इसी अवधि में पंजाब यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। साथ ही 1 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षकों की समर वेकेशन भी घोषित कर दी गई इस शेड्यूल को लेकर भी कॉलेज टीचर्स में काफी रोष था। जिसके बाद सोमवार को फिर से कॉलेजों को एकेडमिक कैलेंडर में कुछ संशोधन कर पत्र जारी कर दिया गया।

    नहीं भर पाई पीयू की सीटें

    ट्राइसिटी में कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी शुरू होने से पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिले पर काफी असर पड़ा है। पिछले 2 वर्षों से पंजाब यूनिवर्सिटी के कई विभागों में सीटें खाली रह गई जिससे पीयू को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है। संस्कृत जैसे विभागों में सीटों को 80 से घटाकर 40 किए जाने का प्रपोजल भी सीनेट में रखा जा चुका है। कईसन फाइनेंस कोर्सेज में भी बीते वर्ष में सीटें खाली रह गई। पीयू प्रशासन ने सत्र में सभी विभागों की सीटों को भरने का लक्ष्य रखा है।