10% बढ़ी कालेजों की फीस, PU चंडीगढ़ ने जारी किया फीस स्ट्रक्चर, यहां देखें किस कोर्स की कितनी Fee
PU Chandigarh Fee Structure 12वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद इन दिनों कालेजों में दाखिले का दौर शुरू हो चुका है। स्टूडेंट्स कई दिनों से फीस स्ट्रक्चर जारी होने का इंतजार कर रहे थे। तीन अगस्त तक कालेजों में बिना लेट फीस दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और पंजाब में एफिलिएटेड 195 कालेजों में 2022-23 सत्र का नया फीस स्ट्रक्चर फाइनल कर दिया गया है। पीयू प्रशासन ने पांच जुलाई को हुई सीनेट बैठक में कालेजों की फीस में 10 फीसद तक इजाफे को मंजूरी दे दी थी। कालेजों की फीस में दस फीसद तक इजाफा किया गया है।
12वीं बोर्ड रिजल्ट के बाद इन दिनों कालेजों में दाखिले का दौर शुरू हो चुका है। स्टूडेंट्स कई दिनों से फीस स्ट्रक्चर जारी होने का इंतजार कर रहे थे। तीन अगस्त तक कालेजों में बिना लेट फीस दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पीयू ने तीन वर्ष बाद कालेजों की फीस में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। फीस बढ़ोतरी से ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के स्टूडेंट्स को पूरी तरह से छूट दी गई है। कालेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर गरीब स्टूडेंट्स के लिए स्कालरशिप का भी प्रावधान किया गया है।
पीयू फीस कमेटी ने यह फैसला लिया
- इस वर्ष एडमिशन,ट्यूशन और लेट फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की होगी।
- सेल्फ फाइनेंस कोर्स में दस फीसद फीस बढ़ेगी।
- बढ़ी हुई फीस इकोनोमिकल वीकर सेक्शन(ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के स्टूडेंट पर लागू नहीं होगी।
पीयू की ओर से विभिन्न कोर्स के फीस का ब्योरा
कोर्स का नाम कितनी होगी फीस (रुपये में)
- बीए 12908
- बीकाम 23501
- बीएससी 14525
- बीए दूसरे वर्ष 15131
- बीकाम दूसरे वर्ष 22710
- बीएससी दूसरे वर्ष 16704
- एमए 18145
- एमकाम 23943
- एमएससी 21269
- एमए दूसरे वर्ष 17794
- एमकाम दूसरे वर्ष 23188
- एमएससी दूसरे वर्ष 20918
सेल्फ फाइनेंस प्रोफेशनल कोर्स का नया फीस स्ट्रक्चर
कोर्स का नाम कितनी होगी फीस
- बीबीए 31557
- पीजीडीएमसी 23274
- पीजीडीएमएम 23274
- बीसीए 37475
- बीएससी बायोटेक(आनर्स) 37475
- बीएससी बायोइंफोरमेटिक्स (आनर्स) - 37475
- एमएससी आइटी 49575
- एमएससी बायोटेक्नोलाजी 61125
- एमएससी बायोइंफोरमेटिक्स 61125
नोट- फीस के साथ ही यूनिवर्सिटी चार्ज और पुपिन नंबर के अतिरिक्त चार्ज स्टूडेंट्स को देने होंगे
कालेज स्तर पर अन्य फीस और फंड इस प्रकार तय किए गए हैं
- लेट फीस के साथ दाखिला- 1000 रुपये
- एनएसएस और एससीसी फीस- 20 रुपये
- समर ट्रेनिंग और वोकेशनल कोर्स - 700 रुपये
- स्टूडेंट इंश्योरेंस-132 रुपये
- इंटरनेट और डिजिटल लाइब्रेरी फीस- 180 रुपये
- जिम्नेजियम चार्ज- 66 रुपये
- रिसर्च एंड डेवलेपमेंट फंड -66 रुपये
- जनरेटर चार्ज -260 रुपये
- कंप्यूटर फंड- 1500 रुपये
- पार्किंग चार्ज (स्कूटर)-62.50 मासिक
- आनर्स क्लास फंड-770
- वाइफाई एंड आटोमेशन-1555
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।