लुधियाना-जालंधर और पटियाला जैसे बड़े शहरों में चलेंगी 447 इलेक्ट्रिक बसें, पंजाब सरकार ने की घोषणा
पंजाब सरकार अमृतसर लुधियाना जालंधर पटियाला और मोहाली में 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेगी। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने ‘ई-मोबिलिटी व सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन पर पंजाब कनक्लेव’ में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण कम होगा और ड्राइवरों की आमदनी बढ़ेगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि राज्य सरकार पर्यावरण अनुकूल, साफ-सुथरी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के विस्तार के लिए अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और एस ए एस नगर (मोहाली) में शीघ्र ही आधुनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करके 447 इलेक्ट्रिक बसें शुरू करेगी।
यह बात उन्होंने ‘ई-मोबिलिटी व सस्टेनेबल पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन पर पंजाब कनक्लेव’ में एकत्रिता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष के शुरू में पंजाब राज्य सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में बड़ी क्रांति का गवाह बनेगा।
पंजाब सरकार ने बजट में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के शहर विकास के इंजन हैं जिनका टिकाऊ विकास सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
डीजल से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख करने से न केवल प्रदूषण घटेगा, बल्कि ड्राइवरों की आमदनी भी बढ़ेगी। यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण में भी अहम योगदान दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।