Punjab: अब तक पंजाब में 37 हजार लोगों को मिल चुकी सरकारी नौकरी, कल 596 नौजवानों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र- सीएम मान
पंजाब सीएम भगवंत मान ने आज अपनी मध्य प्रदेश में हो रही रैली में कहा कि पंजाब की आप की सरकार ने पिछले 1.5 साल में 37000 से भी ज्यादा नौकरियां दी है। रैली में जोरदार आवाज में एलान किया कि कल यानी 10 नवंबर को भी अलग-अलग विभागों में 596 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लाखों घरों में तंदुरुस्ती और तरक्की के दीये जलेंगे।

एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann in MP Rally) ने आज अपनी मध्य प्रदेश में हो रही रैली में कहा कि पंजाब की आम आदमी की सरकार ने पिछले 1.5 साल में 37,000 से भी ज्यादा नौकरियां दी है। रैली में जोरदार आवाज में एलान किया कि कल यानी 10 नवंबर को भी अलग-अलग विभागों में 596 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि लाखों घरों में तंदुरुस्ती और तरक्की के दीये जलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।