पंजाब के खाते में रखा है SDRF का 9041.74 करोड़ रुपया, सुनील जाखड़ ने ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से किया खुलासा
चंडीगढ़ में स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड (एसडीआरएफ) के 12 हजार करोड़ की गायब राशि पर राजनीति गरमाई हुई है। भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कैग रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पंजाब के पास 31 मार्च 2023 तक एसडीआरएफ का 9041.74 करोड़ रुपया खाते में था। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस राशि का उचित इस्तेमाल करने और लोगों से माफी मांगने को कहा है।

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के 12 हजार करोड़ की गायब राशि को लेकर चल रही राजनीति में उस समय एक नया मोड़ आ गया जब भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ ने अपने एक्स अकाउंट पर महालेखाकार की रिपोर्ट के हवाले से बता दिया कि पंजाब के पास 31 मार्च 2023 तक एसडीआरएफ का 9041.74 करोड़ रुपया राज्य के खाते में पड़ा हुआ था।
कैग की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार के नियमों का उल्लंघन करते हुए राज्य सरकार ने इसका उचित निवेश भी नहीं किया था। इसके बाद साल 2023 -24, 24- 25 और 25- 26 में भी एसडीआएफ के फंड आए थे जिसे मिलाकर कुल राशि 12000 करोड़ रुपये बनती है।
सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके मुख्य सचिव ने भी आपकी हाजिरी में तभी जुबान में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह स्वीकार किया था और आपके मंत्री भी यह मान चुके हैं कि 12000 करोड़ रुपये की राशि पड़ी है। जाखड़ ने कहा कि अब बेहतर होगा कि आप पंजाब को गुमराह करने के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगे और इस राशि का उचित इस्तेमाल करके रोगों को राहत प्रदान करें।
बता दें कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करके यह घोषणा की थी कि राज्य के पास एसडीआरएफ का 12 हजार करोड़ पड़ा हुआ है तब से यह विवाद पैदा हो गया है क्योंकि वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने अगले ही दिन प्रधानमंत्री के इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि एसडीआरएफ का कोई पैसा नहीं पड़ा है।
हालांकि कई अन्य मंत्रियों में जिनमें अमन अरोड़ा, राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां आदि शामिल हैं ने भी माना कि 12 हजार करोड़ पड़ा है लेकिन बीते कल मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे गोल कर गए।
आज भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने कैग की रिपोर्ट को निकालकर सरकर को सकते में ला दिया है। कैग की यह रिपोर्ट 2023 तक की है। इसके बाद की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।