Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab School Closed: बाढ़ के कारण पंजाब के सभी स्कूल 7 सितंबर तक बंद, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:01 AM (IST)

    पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय 7 सितंबर 2025 तक बंद रहेंगे। यह फैसला छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। सरकार ने नागरिकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है। मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि अन्य संस्थान भी बंद रहेंगे।

    Hero Image
    Punjab School Closed: 7 सितंबर तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज , विश्वविद्यालय तथा पालिटेक्निक संस्थानों समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को 7 सितंबर, 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी नागरिकों से स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों एवं हिदायतों का पालन करने की अपील की।

    लोगों से सहयोग करने तथा अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की भी अपील की। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि मोहाली स्थित आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टीट्यूट, पूरे पंजाब के सभी हुनर विकास केंद्र और सी-पाइट कैंप भी बंद रहेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner