पंजाब के पूर्व DGP का न्यू चंडीगढ़ में औमेक्स कासिया का फ्लैट किराए का, धोखे से लिया था फ्लैट
न्यू चंडीगढ़-मुल्लांपुर ओमेक्स कासिया के फ्लैट नंबर 792 की दूसरी फ्लोर पर रहने वाली अपर्णा कपूर ने फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सरबजीत ¨सह पर पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

संवाद सहयोगी, नयागांव : न्यू चंडीगढ़-मुल्लांपुर ओमेक्स कासिया के फ्लैट नंबर 792 की दूसरी फ्लोर पर रहने वाली अपर्णा कपूर ने फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी सरबजीत ¨सह पर पावर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत महिला ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और मोहाली के एसएसपी विवेकशील सोनी को ई-मेल पर दी थी। महिला ने कहा था कि पूर्व डीजीपी उन्हें धमका रहे हैं और उसकी छत पर नाजायज पानी की टंकी रख कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। सार्वजनिक पार्किंग एरिया में सुरक्षाकर्मियों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। पूर्व डीजीपी सर्वजीत ¨सह मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है। पूर्व डीजीपी जिस ओमेक्स कासिया के फ्लैट में रह रहे हैं। वह किराए का हैं और इस फ्लैट को डीलर के जरिये मालिक से एक महिला के नाम पर धोखे से लिया था। इसकी जानकारी फ्लैट के मालिक डाक्टर अचरू राम शर्मा की एसएसपी मोहाली को दी शिकायत से मिली है। शिकायत में किराए पर रहने वाले पूर्व डीजीपी सरबजीत ¨सह और महिला इशु शाही पर धोखे से फ्लैट लेने के आरोप लगाए गए हैं। महिला ने ब्रोकर को बताया था कि वह एनआरआइ है और अपने लड़के का इलाज करवाने के लिए इंडिया आई है और लड़के का इलाज पीजीआइ में चलना है। इस लिए उन्हें कुछ महीनों के लिए फर्निश फ्लैट किराए पर चाहिए। ब्रोकर हरीश को महिला ने अपने बेटे के इलाज के कागज भी दिखाए थे जिसे देखने के बाद फ्लैट के मालिक ने 11 महीने का इकरारनामा तैयार किया जिसमें लिखी गई सभी प्रकार की शर्तो पर दोनो की सहमति जताई गई थी। फरवरी 2020 में सरबजीत ¨सह महिला इशु शाही के साथ रहने लगे। पांच फरवरी 2021 को फ्लैट के मालिक डाक्टर अचरु ने एसएसपी मोहाली को शिकायत दी कि उनके फ्लैट को धोखे से किराए पर लिया गया है। मालिक का कहना था कि फ्लैट का इकरारनामा महिला से हुआ था और उन्हें फ्लैट का रेंट सरबजीत ¨सह के बैंक अकाउंट से मिल रहा था जिस पर उन्होंने फ्लैट को खाली करने के लिए कहा था। महिला ने फ्लेट किराए पर लेने के वक्त इस बात का जिक्र नही किया था कि उनके साथ सरबजीत भी रहेंगे। मालिक ने बताया कि जब भी ब्रोकर हरीश फ्लैट खाली करने की बात उनसे करता तो वह उसे धमका देते थे और वकील से बात करने के लिए कहते थे। चार बार नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं फ्लैट के मालिक फ्लैट मालिक ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उनके फ्लैट को धोखे से किराए पर लिया था जिस पर उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा था। डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी पुलिस विभाग ने अपने ही विभाग के पूर्व डीजीपी पर कार्रवाई नहीं की। फ्लैट के असली मालिक डाक्टर अचरु राम शर्मा चार बार नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। दो बार राष्ट्रपति अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और एक बार देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन ¨सह ने उन्हें सम्मानित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।