राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पिछली सरकार के 5 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण और फिजिकल वेरीफिकेशन करवाने का फैसला लिया गया है। मंत्री ने बताया कि गांवों में विकास कार्यों संबंधी ग्रामीण विकास विभाग के पास रोजाना लोगों द्वारा पिछली सरकार के समय खासकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों के अलावा कई पूर्व मंत्रियों के हलकों में विकास कार्यों में गड़बड़ियों को लेकर कई शिकायतें आ चुकी है। जिसके बाद 46 प्रमुख ब्लाकों के विकास कार्यों का फिजिकल वेरीफिकेशन किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए मीटिंग के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जब यह मुद्दा विचारा गया तो अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि विकास कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए और कार्यों की फिजिकल वेरीफिकेशन करवाई जाए।
ਅੱਜ ਮੇਰੇ ਵਲੋਂ ਸੂਬੇ ਦੇ 46 ਪ੍ਰਮੁੱਖ ਬਲਾਕਾਂ ਵਿਚ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜ਼ਾਂ ਦੇ ਨਰੀਖਣ ਅਤੇ ਫਿਜ਼ੀਕਲ ਵੈਰੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਕਰਵਾਉਣ ਲਈ ਨਿਰਦੇਸ਼ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਗਏ । @BhagwantMann #bhagwantmann #Punjabi #punjabgovernment @AAPPunjab @PunjabGovtIndia pic.twitter.com/kES4CYkh72
— Kuldeep Dhaliwal (@KuldeepSinghAAP) November 16, 2022
कुलदीप धालीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा पहले दौर में फैसला लिया गया कि राज्य के प्रमुख 46 ब्लाकों में विकास कार्यों के फिजिकल निरीक्षण का काम किया जाए। विभाग द्वारा इस निरीक्षण के लिए 17 उप मुख्य कार्यकारी अफसरों को आदेश जारी करके ग्राम पंचायत वार तीन महीनों के अंदर-अंदर विभाग को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं, जिससे गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ योग्य कार्रवाई की जा सके।
इन ब्लाकों की होगी जांच, किसको कहां की जिम्मेदारी
- रणजीत सिंह (डिप्टी सीईओ) एसएएस नगर को पटियाला जिले के ब्लाक पटियाला, नाभा और पटियाला ग्रामीण
- विनीत कुमार शर्मा (डिप्टी सीईओ) पटियाला को रूपनगर जि़ले के ब्लाक मोरिंडा, रूपनगर और चमकौर साहिब
- परमजीत सिंह (डिप्टी सीईओ) संगरूर को श्री फ़तेहगढ़ साहिब जिले के ब्लाक अमलोह
- शविन्दर सिंह (डिप्टी सीईओ) बरनाला को मलेरकोटला जिले के ब्लाक मलेरकोटला 1 और अहमदगढ़
- नीरज कुमार (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) होशियारपुर को एसएएस नगर जि़ले के ब्लाक खरड़ और माजरी
- रिम्पी गर्ग (डिप्टी सीईओ) मलेरकोटला को संगरूर जि़ले के ब्लाक भवानीगढ़ और संगरूर
- संजीव कुमार (डिप्टी सीईओ) फिऱोज़पुर को लुधियाना जि़ले के ब्लाक खन्ना, लुधियाना 1 और लुधियाना 2
- धर्मपाल सिंह (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) फरीदकोट को कपूरथला जि़ले के ब्लाक ढिल्लवां और कपूरथला
- सुखबीर कगौर (डिप्टी सीईओ) जालंधर को जिला होशियारपुर के ब्लाक भूंगा, दसूहा, टांडा, होशियारपुर 1 और होशियारपुर 2
- बुद्ध राज सिंह (डिप्टी सीईओ) अमृतसर को जालंधर जि़ले के ब्लाक जालंधर पूर्वी और रुड़का कलां
- परमपाल सिंह (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) मानसा को जि़ला गुरदासपुर के ब्लाक बटाला, फ़तेहगढ़ चूड़ियां और दीनानगर
- गुरदर्शन लाल कुंडल (बीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) पठानकोट को गुरदासपुर जि़ले के ब्लाक दोरांगल, गुरदासपुर और काहनूवान
- दविंदर कुमार (डिप्टी सीईओ) रूपनगर को जिला गुरदासपुर के ब्लाक डेरा बाबा नानक, धारीवाल और कलानौर
- गुरप्रताप सिंह (डिप्टी सीईओ) कपूरथला को जिला अमृतसर के ब्लाक वेरका, चौगावां और हर्षा छीना
- मनमोहन सिंह (डिप्टी सीईओ) गुरदासपुर को जिला फिरोजपुर के ब्लाक गुरुहरसहाय, ममदोट और फिरोजपुर
- नवनीत जोशी (डीडीपीओ प्रभार डिप्टी सीईओ) पटियाला को बठिंडा के ब्लाक भगता भाईका, रामपुरा फूल और बठिंडा
- हरमेल सिंह (डिप्टी सीईओ) बठिंडा को श्री मुक्तसर साहिब के ब्लाक गिद्दड़बाहा, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।