Move to Jagran APP

पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का होगा फिजिकल वेरिफिकेशन, मान सरकार का फैसला

पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों की जांच की जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि कैप्टन और चन्नी के हलकों में विकास कार्यों में गड़बड़ियां हुई हैं। 46 ब्लाकों के कार्यों की जांच होगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 17 Nov 2022 10:29 AM (IST)Updated: Thu, 17 Nov 2022 10:29 AM (IST)
पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का होगा फिजिकल वेरिफिकेशन, मान सरकार का फैसला
ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पिछली सरकार के 5 साल के दौरान किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण और फिजिकल वेरीफिकेशन करवाने का फैसला लिया गया है। मंत्री ने बताया कि गांवों में विकास कार्यों संबंधी ग्रामीण विकास विभाग के पास रोजाना लोगों द्वारा पिछली सरकार के समय खासकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी के हलकों के अलावा कई पूर्व मंत्रियों के हलकों में विकास कार्यों में गड़बड़ियों को लेकर कई शिकायतें आ चुकी है। जिसके बाद 46 प्रमुख ब्लाकों के विकास कार्यों का फिजिकल वेरीफिकेशन किया जाएगा।

loksabha election banner

मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए मीटिंग के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ जब यह मुद्दा विचारा गया तो अधिकारियों द्वारा सुझाव दिया गया था कि विकास कार्यों का निरीक्षण करवाया जाए और कार्यों की फिजिकल वेरीफिकेशन करवाई जाए।

कुलदीप धालीवाल ने बताया कि विभाग द्वारा पहले दौर में फैसला लिया गया कि राज्य के प्रमुख 46 ब्लाकों में विकास कार्यों के फिजिकल निरीक्षण का काम किया जाए। विभाग द्वारा इस निरीक्षण के लिए 17 उप मुख्य कार्यकारी अफसरों को आदेश जारी करके ग्राम पंचायत वार तीन महीनों के अंदर-अंदर विभाग को रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं, जिससे गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ योग्य कार्रवाई की जा सके।

इन ब्लाकों की होगी जांच, किसको कहां की जिम्मेदारी

  • रणजीत सिंह (डिप्टी सीईओ) एसएएस नगर को पटियाला जिले के ब्लाक पटियाला, नाभा और पटियाला ग्रामीण
  • विनीत कुमार शर्मा (डिप्टी सीईओ) पटियाला को रूपनगर जि़ले के ब्लाक मोरिंडा, रूपनगर और चमकौर साहिब
  • परमजीत सिंह (डिप्टी सीईओ) संगरूर को श्री फ़तेहगढ़ साहिब जिले के ब्लाक अमलोह
  • शविन्दर सिंह (डिप्टी सीईओ) बरनाला को मलेरकोटला जिले के ब्लाक मलेरकोटला 1 और अहमदगढ़
  • नीरज कुमार (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) होशियारपुर को एसएएस नगर जि़ले के ब्लाक खरड़ और माजरी
  • रिम्पी गर्ग (डिप्टी सीईओ) मलेरकोटला को संगरूर जि़ले के ब्लाक भवानीगढ़ और संगरूर
  • संजीव कुमार (डिप्टी सीईओ) फिऱोज़पुर को लुधियाना जि़ले के ब्लाक खन्ना, लुधियाना 1 और लुधियाना 2
  • धर्मपाल सिंह (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) फरीदकोट को कपूरथला जि़ले के ब्लाक ढिल्लवां और कपूरथला
  • सुखबीर कगौर (डिप्टी सीईओ) जालंधर को जिला होशियारपुर के ब्लाक भूंगा, दसूहा, टांडा, होशियारपुर 1 और होशियारपुर 2
  • बुद्ध राज सिंह (डिप्टी सीईओ) अमृतसर को जालंधर जि़ले के ब्लाक जालंधर पूर्वी और रुड़का कलां
  • परमपाल सिंह (डीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) मानसा को जि़ला गुरदासपुर के ब्लाक बटाला, फ़तेहगढ़ चूड़ियां और दीनानगर
  • गुरदर्शन लाल कुंडल (बीडीपीओ चार्ज डिप्टी सीईओ) पठानकोट को गुरदासपुर जि़ले के ब्लाक दोरांगल, गुरदासपुर और काहनूवान
  • दविंदर कुमार (डिप्टी सीईओ) रूपनगर को जिला गुरदासपुर के ब्लाक डेरा बाबा नानक, धारीवाल और कलानौर
  • गुरप्रताप सिंह (डिप्टी सीईओ) कपूरथला को जिला अमृतसर के ब्लाक वेरका, चौगावां और हर्षा छीना
  • मनमोहन सिंह (डिप्टी सीईओ) गुरदासपुर को जिला फिरोजपुर के ब्लाक गुरुहरसहाय, ममदोट और फिरोजपुर
  • नवनीत जोशी (डीडीपीओ प्रभार डिप्टी सीईओ) पटियाला को बठिंडा के ब्लाक भगता भाईका, रामपुरा फूल और बठिंडा
  • हरमेल सिंह (डिप्टी सीईओ) बठिंडा को श्री मुक्तसर साहिब के ब्लाक गिद्दड़बाहा, मलोट और श्री मुक्तसर साहिब के निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.