Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Politics: SAD ने जीत महिंदर सिद्धू को किया निलंबित, नोटिस में पूछा; बताएं पार्टी आपको क्यों ना निकाले?

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 05:30 AM (IST)

    Punjab Politics शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने पार्टी के तलवंडी साबो के जीत महिंदर सिंह सिद्धू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शिकायत तलवंडी साबो के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बठिंडा जिला अध्यक्ष बलकार सिंह बराड़ को दी थी जिन्होंने आगे शिकायत पार्टी की अनुशासन कमेटी को भेजी।

    Hero Image
    Punjab Politics: SAD ने जीत महिंदर सिद्धू को किया निलंबित, नोटिस में पूछा; बताएं पार्टी आपको क्यों ना निकाले?

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी ने पार्टी के तलवंडी साबो के जीत महिंदर सिंह सिद्धू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूर्व मंत्री सरदार सिकंदर सिंह मलूका की अगुवाई में अनुशासन कमेटी ने हलका तलवंडी साबो के इंचार्ज जीत महिंदर सिंह सिद्धू से मिली शिकायत से वर्चुअल मीटिंग (वीडियो कांफ्रेंस) करके चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह शिकायत तलवंडी साबो के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बठिंडा जिला अध्यक्ष बलकार सिंह बराड़ को दी थी, जिन्होंने आगे शिकायत पार्टी की अनुशासन कमेटी को भेजी।

    कारण बताओं नोटिस जारी

    अनुशासन कमेटी की मीटिंग जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने की। इसमें विरसा सिंह वल्टोहा, सरदार शरनजीत सिंह ढ़िल्लों, मनतार सिंह बराड़ तथा डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने भाग लिया।

    उन्होंने बताया कि हलके की लीडरशीप द्वारा भेजी शिकायत पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया गया कि सरदार जीत महिंदर सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए तथा उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जबाव मांगा कि उन्हें पार्टी से क्यों ना निकाला जाए।

    यह भी पढ़ें- महिला को नहीं हो रहा था बच्चा, गुरु नानक देव अस्पताल में घुसकर चुरा ले गई नवजात; घटना CCTV में कैद