Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 286 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापामारी; 57 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:46 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के 169वें दिन 286 स्थानों पर छापेमारी कर 57 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हेरोइन प्रतिबंधित गोलियां और ड्रग मनी बरामद की। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 120 टीमों ने छापेमारी की और 45 व्यक्तियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया।

    Hero Image
    286 स्थानों पर छापामारी, 57 नशा तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध, नशे के विरुद्ध अभियान के 169वें दिन पंजाब पुलिस ने 286 स्थानों पर छापेमारी की। राज्यभर में 42 एफआईआर दर्ज करके 57 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

    169 दिनों में कुल नशा तस्करों की संख्या 26,023 हो गई है। नशा तस्करों के कब्जे से 461 ग्राम हेरोइन, 415 प्रतिबंधित गोलियां और 31,550 की ड्रग मनी बरामद की गई है।

    विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 59 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापामारी की।

    ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 335 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। 45 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें