Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने की 800 करोड़ रुपये की कीमत वाली 151 किलो हेरोइन व 11 क्विंटल पोस्त नष्ट

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 05:10 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने 151 किलो हेरोइन व 11 क्विंटल पोस्त नष्ट कर दिया है। नष्ट की गई हेरोइन की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपये थी। नशीले पदार्थों ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने की हेरोइन नष्ट। सांकेतिक फोटो

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने बीते दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 800 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाली 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त को अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है। आइजीपी काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों संबंधी हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर हाई लेवल ड्रग डिस्पोजल कमेटी के मेंबर एआइजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान, एआइजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह, एआइजी सीआइ अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डीएसपी एसएसओसी हरविंदरपाल सिंह मौजूद थे।

    पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एसएसओसी, अमृतसर और फाजिल्का में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत दर्ज किए मामलों संबंधी नशीले पदार्थों को बीते दिन खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया।

    उन्होंने बताया कि ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा 40.5 किलोग्राम अफीम संबंधी डिस्पोजल सर्टिफिकेट गवर्नमैंट ओपियम एंड अल्कालायड वर्कस, नीमच (एमपी) में जमा करवाने के लिए जारी किया गया।