Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, पकड़े गए 158 आरोपी; 10 किलो हेरोइन बरामद

    Updated: Mon, 26 May 2025 08:29 AM (IST)

    पंजाब पुलिस (Punjab Drug Bust) ने युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत 158 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हेरोइन अफीम और ड्रग मनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में फिर पकड़े गए 158 नशा तस्कर। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध नशे के विरुद्ध के 85वें दिन पंजाब पुलिस ने रविवार को 158 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 10.1 किलोग्राम हेरोइन, 1.3 किलोग्राम अफीम और 19,040 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। अभियान के तहत अब तक कुल गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या 13,449 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था, अर्पित शुक्ला ने बताया कि 98 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1700 से अधिक कर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 445 स्थानों पर छापेमारी की और 104 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने  बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 456 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।

    विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए तीन-सूत्रीय रणनीति - प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) (ई डी पी) - लागू की गई है। इसी के तहत, पंजाब पुलिस ने 'नशामुक्ति' के हिस्से के रूप में आज 109 व्यक्तियों को नशामुक्ति और पुनर्वास उपचार कराने के लिए प्रेरित किया है।