Punjab News: पंजाब में 'वॉर ऑन ड्रग्स' को लेकर पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, बनाई गई 1,228 ग्राम रक्षा समितियां
नशे के सफाये के लिए पंजाब पुलिस ने 1228 ग्राम रक्षा समितियां हैं। पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर नेे बताया कि रोपड़ रेंज में नशा बेचने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यहां कोई नशा नहीं बेच सकता है। इतना ही नहीं अगर कोई पुलिस अधिकारी नशा तस्करों के साथ मिला पाया जाता है तो उसकी नौकरी जाने के साथ उसे जेल भी हो सकती है।

एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब में 'युद्ध नशे के विरुद्ध' के तहत पंजाब पुलिस रोपड़ रेंज में 1,228 ग्राम रक्षा समितियां और 162 शहरी रक्षा समितियां बनाने में सफल रही। रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर ने कहा कि 435 पंचायतों और वार्डों ने नशीले पदार्थ बेचने पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया है, जिसे पुलिस एक "बड़ी उपलब्धि" मानती है।
पुलिस ने गांवों में 1,228 और शहरी इलाकों में 162 रक्षा समितियां बनाईं : डीआईजी
डीआईजी भुल्लर ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया ''पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। 1 जनवरी से 3 अप्रैल तक पुलिस ने गांवों में 1,228 और शहरी इलाकों में 162 रक्षा समितियां बनाईं। रोपड़ रेंज में हमें सफलता मिली है। 435 पंचायतों और वार्डों में प्रस्ताव पारित कर यह तय किया गया कि यहां कोई भी नशा नहीं बेच सकता। यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है।"
जा सकती है पुलिस अधिकारी की नौकरी
यदि पंजाब पुलिस में कोई भी व्यक्ति ड्रग तस्करों (डीलरों) से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा, उसे जेल भेजा जाएगा और उसकी नौकरी भी चली जाएगी।
इससे पहले, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने गुरुवार को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से डेरा बाबा नानक तक छह दिवसीय पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाई, जो गुरदासपुर और अमृतसर जिलों से होकर गुजरेगा।
कटारिया ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार लोगों के सहयोग के बिना अकेले किसी भी सामाजिक बुराई से नहीं लड़ सकती। उन्होंने सरकार से लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
कटारिया ने कहा, "नशे की लत की वजह से हमारा युवा वर्ग कमज़ोर हो रहा है, परिवार बर्बाद हो रहे हैं...सरकार जो कर सकती है, कर रही है। हम लोगों के सहयोग के बिना किसी भी सामाजिक बुराई से नहीं लड़ सकते। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अपने आस-पास के लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।"
इस बीच, इंसपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) मुख्यालय डॉ सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को ड्रग्स मामले में संलिप्तता के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
यह घटनाक्रम सदर बठिंडा पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अनुभव जैन के नेतृत्व में टीमों द्वारा आरोपी अमनदीप कौर को गिरफ्तार करने के एक दिन बाद सामने आया है। उन्होंने एक काले रंग की कार, महिंद्रा थार से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसे वह चला रही थी। पुलिस टीमों ने उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी महिला कांस्टेबल टेंपररी तौर पर पुलिस लाइन बठिंडा में तैनात थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।