Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, 360 जगहों पर की छापेमारी; 65 नशा तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:10 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने युद्ध नशों विरुद्ध अभियान के तहत 182वें दिन 360 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 53 एफआईआर दर्ज कर 65 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    360 स्थानों पर की छापेमारी 65 नशा तस्कर काबू (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध नशों विरुद्ध को लगातार 182वें दिन भी पंजाब पुलिस ने 360 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्य भर में 53 एफआईआर दर्ज कर 65 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही, 182 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 27,663 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 650 ग्राम अफ़ीम, 150 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 600 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई।

     सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 74 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1100 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी की।

    उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 406 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। 53 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।