Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, हथियार तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़; पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 29 Jul 2025 02:34 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने सीमा पार हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जो पाकिस्तान में बैठे एक अपराधी के निर्देश पर काम कर रहा था। पुलिस ने उसके पास से 5 पिस्तौलें बरामद की हैं जो अपराधियों और गैंगस्टरों को सप्लाई की जानी थीं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई प्रतीकात्मक तस्वीर

    पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने मंगलवार को एक बड़े ऑपरेशन में सीमा पार हथियार तस्करी के एक गिरोह को पकड़ा। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जो पाकिस्तान में बैठे एक अपराधी के इशारे पर काम कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि यह तस्कर भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से हथियारों की खेप लेने के बाद उसे डिलीवर करने जा रहा था। तभी अमृतसर की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे धर दबोचा।

    तस्कर का है पाकिस्तान कनेक्शन

    पुलिस ने उसके पास से 5 पिस्तौलें (2 x 9MM, 2 x .30 बोर, 1 x .32 बोर) बरामद कीं। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह तस्कर पाकिस्तान के एक तस्कर के संपर्क में था। ये हथियार अपराधियों और गैंगस्टरों को देने की योजना थी, ताकि इलाके में शांति भंग की जा सके। पुलिस ने अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में मामला दर्ज किया है। इस गिरोह के पूरे नेटवर्क और इसके कनेक्शनों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।