Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने 10 दिन में पकड़े 5 टेरेरिस्ट माड्यूल, बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 07:19 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने पिछले 10 दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया। माड्यूल के 17 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।

    Hero Image
    आइजीपी मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल। फोटो डीपीआर

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पिछले 10 दिनों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 17 आतंकियों को गिरफ्तार कर पांच बड़े आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार राइफलें एके/एमपी-9/एमपी-5 और 25 रिवाल्वर/पिस्तौल भी बरामद की हैं। इसके अलावा पुलिस टीमों ने तीन हथगोले और एक आइईडी भी बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस महानिरीक्षक (आइजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने सोमवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।उन्होंने कहा कि पिछले 10 दिनों में पुलिस की टीमों ने पांच आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया।

    आइजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा, हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा और अर्श डल्ला द्वारा भारत के बाहर से चलाए जा रहे आतंकी माड्यूल को बड़ा झटका दिया है। पंजाब पुलिस द्वारा 1 अक्टूबर को कनाडा स्थित लखबीर लांडा और पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे एक ISI समर्थित आतंकी माड्यूल के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया। इनसे अत्याधुनिक AK-47 बरामद की गई। 

    इन आरोपितों से 56 असाल्ट राइफल और दो मैगजीन सहित 90 जिंदा कारतूस और दो बुलेट केसिंग बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इससे पहले 28 सितंबर को कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर लांडा गिरोह के एक सदस्य को हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट और डकैती से जुड़े कई जघन्य अपराधों में शामिल होने के आरोप में बिहार से गिरफ्तार किया गया था।

    आइएसआइ समर्थित ड्रोन आधारित आतंकी माड्यूल का खुलासा

    सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि चमकौर साहिब इलाके से दो गुर्गों की गिरफ्तारी के अगले दिन कनाडा स्थित आतंकवादी/गैंगस्टरअर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श दल्ला द्वारा संचालित केटीएफ के आइएसआइ समर्थित ड्रोन आधारित आतंकी माड्यूल का खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके कब्जे से एक .22 बोर की रिवाल्वर और एक .32 बोर की पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस सहित दो अवैध हथियार भी बरामद किए गए। दो दिन बाद पुलिस ने उसी माड्यूल के एक अन्य संचालक को उसकी कार से तीन हथगोले और दो पिस्तौल बरामद कर गिरफ्तार किया।

    अमृतसर से नार्को टेरर माड्यूल पकड़ा

    अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 4 अक्टूबर को आइएसआइ समर्थित नार्को-आतंकवादी माड्यूल का भंडाफोड़ किया। इसके मुख्य संचालक की गिरफ्तारी और आरोपी के कब्जे से एक आरडीएक्स-लोडेड टिफिन बाक्स बरामद किया गया, जिसे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) के रूप में डिजाइन किया गया था। 

    ड्रोन आधारित तस्करी गिरोह भी पकड़ा

    अगले दिन एक अन्य ड्रोन आधारित हथियार/गोला-बारूद तस्करी माड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। इनसे भी हथियार बरामद किए गए। इसके अलावा, 9 अक्टूबर को, पुलिस ने जर्मनी स्थित गुरमीत सिंह उर्फ ​​बग्गा द्वारा चलाए जा रहे खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) माड्यूल का भंडाफोड़ किया और गुरदेव सिंह (फरीदकोट जेल में) से संबंधित हथियारों की तस्करी के लिए व्यवस्था की और इसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।