Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाब पुलिस ने मोहाली इंटेलिजेंस मुख्‍यालय हमले के मुख्‍य आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया

    By Jagran NewsEdited By: Sunil kumar jha
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 12:30 PM (IST)

    Punjab Arrest पंजाब पुलिस को वीरवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पंजाब पुलिस ने मोहाली इंटेलिजेंस मुख्‍यालय पर हमले के मामले में मुख्‍य आरोपित को गिरफ्तार किया है। अब उसे पंजाब लाया जा रहा है और उससे पूछताछ में बड़े खुलासे की संभावना है।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने माेहाली इंटेलिजेंस कार्यालय पर हमले के मुख्‍य आरोपित को गिरफ्तार किया है। (स्रोत- पंजाब पुलिस )

    चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब पुलिस ने मोहाली में इंटेजिलेंंस मुख्‍यालय पर हुए हमले और बम धमाके के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी और एटीएस महाराष्ट्र के साथ एक संयुक्त अभियान में  इंटेलिजेंस मुख्‍यालय पर हुए हमले के मुख्य आरोपित चरत सिंह को आज सुबह मुंबई से गिरफ्तार किया है। पंजाब खुफिया विभाग के मुख्यालय पर आरपीजी ( राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब खुफिया विभाग के मुख्‍यालय पर आरपीजी से हुआ था हमला

    पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस संंबंध में  ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि  चरत सिंह इस मामले में सक्रिय रूप से शामिल है। वह कनाडा में रह रहे गैंगस्‍टर लखबीर सिंह लंडा का करीबी सहयोगी है। डीजीपी ने कहा कि हम पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के राज्‍य को अपराध मुक्‍त बनाने के संकल्‍प के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।

    नौ मई की शाम में हुआ था हमला

    बता दें कि पिछले 9 मई को मोहाली मेंं शाम सवा सात बजे के करीब पंजाब पुलिस के इंटे‍लिजेंस मुख्‍यालय पर हमला और धमाका हुआ था। इससे हड़कंप मच गया है।  इस मामले में पुलिस ने अदालत में चार्जशीट भी दाखिल कर दिया है। 

    इन लोगों के खिलाफ पेश हुआ चार्जशीट

     इस मामले में पुलिस ने एडिशनल जिला सेशन जज अवतार सिंह की अदालत में निशान सिंह, बरजिंदर सिंह रैंबो, कंवरजीत सिंह उर्फ कंवर बाठ, अनंतदीप सिंह सोनी, लवप्रीत सिंह विक्की, जगदीप सिंह जग्गी व बलजीत कौर के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। 272 पन्नों की चार्जशीट में 45 के करीब गवाह बनाए गए हैं। फारेंसिक लैब की उस रिपोर्ट को भी आधार बनाया है, जिसमें सामने आया था कि पुर्जे घटना वाली जगह से कुछ दूरी से मिले राकेट लांचर के ही हैं।

    मामले में एक नाबालिग सहित चढ़त सिंह, गुरपिंदर सिंह पिंदा, लखबीर सिंह लंडा, हरिंदर सिंह रिंदा और दीपक को भी नामजद किया है। नाबालिग आरोपित को छोड़ बाकी सभी फरार हैं। पुलिस मोहाली निवासी जगदीप सिंह कंग, जिसने हमले से पहले रैकी की थी को वारदात वाली जगह पर ले गई थी। उससे हर एक उस चीज व सारे रूट की पहचान पूछी गई, जिस रूट को उसने चढ़त सिंह के साथ साझा किया था।