पंजाब पुलिस ने दबोचा गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी, खरड़ में गर्लफ्रेंड के फ्लैट में छुपा था, 4 दिन के रिमांड पर
पुलिस ने गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी को दोपहर दो बजे मोहाली कोर्ट में पेश किया जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने उसे हथकड़ी पहनाई हुई थी वहीं वह मीडिया से बचने के लिए हाथों से अपने चेहरे को छुपा रहा था।

जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब पुलिस के स्पेशल आपरेशन सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मोहाली के खरड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। गिरफ्तार गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा का साथी है, जो लखबीर के लिए पंजाब में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
स्पेशल आपरेशन सेल पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी को खरड़ की एक सोसायटी में उसकी गर्लफ्रेंड के फ्लैट से मंगलवार सुबह 8 बजे गिरफ्तार किया है। दीप सोनी की महिला मित्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। दीप सोनी से से पुलिस को 103 ग्राम हेरोइन भी मिली है। अनमोल दीप सोनी तरनतारन के हरिके का रहने वाला है। पुलिस की एक टीम उसके घर भी रवाना हुई है। पुलिस को शक है कि इसके घर से कुछ अहम सुबूत मिल सकते हैं।
पुलिस ने गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी को दोपहर दो बजे मोहाली कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने उसे हथकड़ी पहनाई हुई थी, वहीं वह मीडिया से बचने के लिए हाथों से अपने चेहरे को छुपा रहा था। पुलिस ने रिकवरी दिखाने के लिए कोर्ट में पेश किया था। अब बुधवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। अनमोल दीप की गर्लफ्रैंड को भी कल अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि 10 मई को मोहाली स्थित पंजाब पुलिस इटेलिजेंस हेडक्वार्टर में ग्रेनेड हमला हुआ था। इस हमला का मास्टरमाइंड लखबीर सिंह उर्फ लंडा है। ऐसे में अब पुलिस के हाथ अनमोल दीप सोनी लगा है।
गर्लफ्रेंड के साथ फ्लैट में छुपा था अनमोल दीप
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर अनमोल दीप सोनी मूल रूप से हरिके तरनतारन का रहने वाला है और लखविंदर सिंह लंडे का एसोसिएट है। पंजाब समेत दूसरे राज्यों में गैंगस्टर लखविंदर की जितनी भी कंसाइनमेंट होती वह अलमोल दीप सोनी पूरा करता था। आरोपित अनमोल ड्रग्स के अलावा अवैध हथियारों की सप्लाई लखविंदर के कहने पर करता था। पुलिस का कहना है कि पुलिस को इसके बारे में इनपुट मिला था, जिसके आधार पर खरड़ की सोसयटी में रेड की गई। यह कई दिन से यहां अपनी गर्लफ्रेंड के फ्लैट में छुपा हुआ था। पुलिस को इससे 103 ग्राम हेरोइन भी मिली है, वहीं उसकी गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ की जाएगी।
जिस राकेट लांचर से ग्रेनेड फायर हुआ था वह रूस का बना था
बता दें कि मोहाली के सेक्टर- 77 स्थित पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर पर राकेट लांचर ग्रेनेड हमले में आरपीजी (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) फायर हुआ था। इसमें ट्राई नाइट्रो टॉल्यून ( ईएनटी) एक्सप्लोसिव इस्तेमाल किया गया था, जिसे टेरेरिस्ट इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस हमले को आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस राकेट लांचर से ग्रेनेड फायर हुआ था वह रूस का बना है, जिसे पाकिस्तानी बताया जा रहा है। सूत्रों से पता चला था कि जिस समय आरपीजी फायर हुआ उससे पहले इंटेलिजेंस दफ्तर में आला अधिकारियों की विशेष मीटिंग चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।