Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: अब आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियों पर लगेगी रोक, समर्थन करने वाले 1297 इंटरनेट अकाउंट ब्लॉक

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 04 Oct 2023 07:23 AM (IST)

    आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियां रोकने के लिए आपरेशन सेल साइबर सेल और सीआइडी की एक संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम संदिग्ध इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर नजर रखती है। सीआइडी की ओर से इसकी सूची साइबर सेल को सौंपी जाती है। एक साल के अंदर साइबर सेल आपरेशन सेल और सीआइडी की संयुक्त टीम ने मिलकर इन अकाउंट की पहचान की थी।

    Hero Image
    संदिग्ध 1297 इंटरनेट मीडिया अकाउंट ब्लॉक। (फाइल फोटो)

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़: जिला पुलिस ने आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टरों के संदिग्ध 1297 इंटरनेट मीडिया अकाउंट बंद करवाए हैं। अब भी 591 अकाउंट पुलिस के रडार पर हैं। एक साल के अंदर साइबर सेल, आपरेशन सेल और सीआइडी की संयुक्त टीम ने मिलकर इन अकाउंट की पहचान की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, राजू बिसौदी, काला राणा जठेड़ी, नीरज बवाना, देवेंदर बंबीहा ग्रुप सहित खालिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने वाले अकाउंट शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों के नाम से संचालित होने वाली आईडी के माध्यम से खासकर युवाओं को अपराध की ओर खींचा जाता रहा है। पुलिस भी मानती है कि गैंगवार जैसी वारदात के बाद अपना दबदबा बनाने के लिए अपराधियों में इंटरनेट मीडिया का प्रयोग करने का चलन अब आम होता जा रहा है।

    वहीं, आतंकी संगठनों और खालिस्तान समर्थकों की ओर से भारत विरोधी एजेंडा चलाने के लिए भी इंटरनेट मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। लेकिन, अब पुलिस अपराधियों की ऐसी गतिविधियों पर लगाम लगाने में जुट गई है। पुलिस ने सितंबर 2022 से सितंबर 2023 तक इस तरह के सक्रिय अकाउंट की पहचान कर उन्हें बंद करवाया है। पहली बार में 96, दूसरी बार में 427, तीसरी बार में 331 और चौथी बार में 443 सहित कुल 1888 अकाउंट को वेरिफाई किया गया था।

    इंटरनेट मीडिया अकाउंट ब्लॉक की प्रक्रिया

    चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार आतंकी और खालिस्तानी गतिविधियां रोकने के लिए आपरेशन सेल, साइबर सेल और सीआइडी की एक संयुक्त टीम गठित की गई है। यह टीम संदिग्ध इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर नजर रखती है। सीआइडी की ओर से इसकी सूची साइबर सेल को सौंपी जाती है। इसके बाद साइबर सेल की टीम तकनीकी और कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से फेसबुक, वाट्सएप, यू-ट्यूब व इंस्टाग्राम सहित अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सक्रिय अकाउंट को ब्लॉक करवाती है।

    इन नामों के अकाउंट्स कराए गए बंद l

    खालिस्तान फोर्स

    रिंदा ब्रिगेड

    खालिस्तानी आतंकी के नाम सुखदूल सुक्खा उर्फ सुक्खा डुनेके टीम

    बब्बर खालसा प्राइड ग्रुप

    नीरज बवाना ब्रिगेड

    लारेंस बिश्नोई

    दविंदर बंबीहा (शूटर)

    काला राणा ग्रुप (दबंग)

    विक्की गौंडर एक सोच

    इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हथियारों का भी सौदा

    साल 2022 में की गई जांच में पता चला कि गैंगस्टरों के नाम से इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाकर अवैध हथियारों का भी सौदा किया जाता रहा है। उन्हें चलाने की ट्रेनिंग देने की वीडियो सामने आए थे। ये गैंगस्टर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में सक्रिय हैं। प्लेटफार्म पर अवैध हथियारों को लोड करने से लेकर चलाने तक की ट्रेनिंग दी जा रही थी। रील में अवैध हथियार की कीमत पर उसकी अलग-अलग किस्म थी।

    एक वर्ष में ऐसे 1297 इंटरनेट मीडिया अकाउंट ब्लाक करवाए गए हैं। अन्य संदिग्ध खातों की जानकारी खंगाली जा रही है। पुलिस की संयुक्त टीम की नजर इस तरह के सभी इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर हैं। भारत विरोधी गतिविधियों का प्रचार करने, कानून तोड़ने और युवाओं को भड़काने वाले अकाउंट को ब्लाक करवाने की प्रक्रिया जारी है। -केतन बंसल, एसपी सिटी, चंडीगढ़

    यह भी पढ़ेंः  सिख दंगों के घाव भरने के लिए 24 घंटे में तीन बार स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुए राहुल, सियासत का एक शब्द...