Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पांच PCS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, PCS से बने IAS ऑफिसर; देखें लिस्ट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:33 PM (IST)

    पंजाब में छह पीसीएस अधिकारियों में से पांच अब आईएएस बन गए हैं हालांकि आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। यूपीएससी की बैठक में लतीफ अहमद राजदीप सिंह बराड़ बिक्रमजीत सिंह शेरगिल हरशुइंद्र सिंह बराड़ और रूबिंदरजीत सिंह बराड़ के नामों को मंजूरी दी गई। जेएस औलख की सेवानिवृत्ति के कारण एक पद खाली है।

    Hero Image
    पंजाब में पांच PCS अधिकारियों को मिला प्रमोशन (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के छह में से पांच पीसीएस अधिकारी आइएएस बन गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में बुधवार को हुई बैठक में छह में से पांच पीसीएस अधिकारियों के नाम को आइएएस बनाने की मंजूरी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पीसीएस अधिकारी जेएस औलख के प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले लेने के कारण यह पोस्ट खाली रख ली गई है, जिस पर अगले साल खाली होने वाली पोस्टों पर होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा।

    यूपीएससी की बैठक मुख्य सचिव केएपी सिन्हा भी शामिल हुए। बैठक में जिन पांच अधिकारियों के नाम आइएएस के लिए क्लीयर किया गया है, उनमें सबसे पहले लतीफ अहमद हैं जो वक्फ बोर्ड के सीईओ भी हैं।

    उनकी सेवानिवृत्त इसी 31 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन अब उन्हें प्रमोट होने के कारण दो साल और मिल जाएंगे। इनके अलावा राजदीप सिंह बराड़ भी आइएएस के लिए प्रमोट हो गए हैं।

    पीआरटीसी के एमडी बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, केंद्रीय डेपुटेशन पर गए हरशुइंद्र सिंह बराड़ और रूबिंदरजीत सिंह बराड़ भी इस सूची में शामिल हैं। हरशुइंद्र बराड़ यूटी चंडीगढ़ में डीपीआई स्कूल हैं और उनके पास एडिशनल कमिश्नर एक्साइज का चार्ज अतिरिक्त तौर पर है।

    इसके अलावा रूबिंदर सिंह बराड़ डीपीआइ कालेजिज हैं। वर्ष 2023 की खाली हुई पोस्टों के लिए इन छह अधिकारियों में से पांच को आइएएस में प्रमोशन मिल गई है। मिनट्स जारी होने के बाद इनके आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

    पता चला है कि नान पीसीएस के खाली पदों के लिए 15 अन्य अधिकारियों को आइएएस में प्रमोट करने की तैयारी भी कर ली गई है। सरकार में एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि इनका नाम जल्द ही यूपीएससी में भेजा जाएगा ताकि इंटरव्यू के बाद इन्हें भी आइएएस की प्रमोशन मिल जाए।