Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ के हालातों पर सुनील जाखड़ ने मान सरकार पर साधा निशाना, कहा- जिम्मेदारी को समझें और लोगों को राहत पहुंचाए

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 01:48 PM (IST)

    Punjab News पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने आज भाजपा कार्यालय में बैठक की। उन्होंने पंजाब में बाढ़ के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर भगवंत मान के ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Punjab News: बाढ़ के हालातों पर सुनील जाखड़ ने मान सरकार पर साधा निशाना

    रूपनगर, जागरण संवाददाता। पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने आज भाजपा कार्यालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत की। वहीं, उन्होंने पंजाब में बाढ़ के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेरा सवाल फिर यह है कि मुख्यमंत्री बताएं कि अब तक पंजाब में बाढ़ के बाद के प्रबंधों को लेकर सरकार ने बैठक क्यों नहीं बुलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम दिल्ली दौरे पर और पंजाब में बाढ़ से लोग परेशान

    रूपनगर में जाखड़ ने कहा कि सरकार में अहंकार ही बहुत है। हम राज्यपाल के पास सरकार की शिकायत नहीं लगाने गए थे, बल्कि राज्यपाल को अपील करने गए थे कि सरकार अपनी जिम्मेदारी को समझे और लोगों को राहत पहुंचाए। गिरदावरी करवाए, मेडिकल सहायता लोगों को दिलाए। जाखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि पंजाब को ऐसे हालात में पैसे की जरूरत नहीं हैं। सरकार की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में दौरे पर हैं और पंजाब में बाढ़ से लोग बड़े स्तर पर प्रभावित हैं।

    बाढ़ स्थिति के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार-सुनील

    गौरतलब है कि सुनील जाखड़ जगह-जगह जा कर बाढ़ से पैदा हुए हालातों की समीक्षा कर रहे हैं। रूपनगर से पहले उन्होंने चंडीगढ़ में भी बैठक की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि पंजाब में बाढ़ की भयावह स्थिति के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। भाजपा ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को सरकार की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा के शिष्टमंडल ने वीरवार को एक मांग पत्र राज्यपाल को सौंपा। जाखड़ ने दोहराया कि मौसम विभाग ने समय रहते भारी बारिश की चेतावनी दे दी थी लेकिन सरकार की नींद नहीं खुली।

    बाढ़ से महामारी का खतरा उत्‍पन्‍न हो गया- जाखड़

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए जाखड़ ने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ आई हुई है, वहां पर महामारी का खतरा उत्पन्न हो गया है। स्वास्थ्य विभाग केवल कागजी कार्रवाई कर रही है। इसलिए राज्यपाल से मांग की गई है कि वह सरकार निर्देश दे कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों व डाक्टरों का समुचित प्रबंध करें। मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ का पानी उतरने के बाद धान की रोपाई के लिए पनीरी देने की बात को कोरा झूठ बताते हुए जाखड़ ने कहा, जहां पर पानी उतर गया है, वहां पर किसानों बाहर से पनीरी लाकर लगानी पड़ रही है।

    सरकारी स्‍तर पर नहीं किए गए इंतजाम

    सरकारी स्तर पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। भाजपा प्रधान ने कहा कि कांग्रेस ने विजिलेंस के पर्चों से डर कर आप के सामने घुटने टेक दिए है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान तो केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सहायता नहीं मांग रहे है लेकिन कांग्रेस के नेता 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बगैर मांगे 218 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी कर दी है।

    मुख्‍यमंत्री को मांगनी चाहिए केंद्र से मदद

    मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार से मदद मांगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर पानी की वजह से गिरदावरी नहीं हो सकती है, वहां पर सरकार को किसानों को तुरंत सहायता मुहैया करवानी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि लोगों के दबाव में अब सरकार का अहंकार टूटने लगा है। रूपनगर के विधायक दिनेश चड्ढा जिसकी वजह से पंजाब के रेवेन्यू मुलाजिम व डीसी स्टाफ धरने पर बैठा है, ने कल माफी मांगी।

    ये लोग रहे मौजूद

    हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुलाजिमों ने विधायक की माफी को स्वीकार किया या नहीं। इस मौके पर जाखड़ के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नेता राकेश राठौर, डा. सुभाष शर्मा, केवल ढिल्लो, जय इंदर कौर, राजकुमार वेरका, अरविंद खन्ना, प्रदेश महासचिव गुरप्रीत कांगड़, बलबीर सिद्धू आदि मौजूद थे।