Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में करें पंजीकरण, जीत सकते हैं एक लाख रुपये

    स्वास्थ्य बीमा कवर के तहत ज्यादा से ज्यादा पंजीकृत करने के लिए पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने सेहत मंत्री डाॅ बलबीर सिंह ने के निर्देश पर एक दिवाली बंपर ड्रा आयोजित किया जा रहा है। जो 16 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए अपना पंजीकरण कराएगा उसे एक लाख रुपये तक का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

    By Rohit KumarEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Mon, 16 Oct 2023 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में करें पंजीकरण

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर के तहत पंजीकृत करने के लिए, पंजाब राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने सेहत मंत्री डाॅ बलबीर सिंह (Health Minister Dr Balbeer Singh) ने के निर्देश पर एक दिवाली बंपर ड्रा आयोजित किया जा रहा है। जो 16 अक्टूबर से 30 नवंबर, 2023 तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना (Ayushman Bharat Swasthy BimaYojna) के लिए अपना पंजीकरण कराएगा, उसे एक लाख रुपये तक का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला पुरुस्कार 1 लाख रुपये का होगा 

    ड्रा के बारे में जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बबीता ने कहा कि ड्रा के दौरान 10 विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसलिए पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 50,000 रुपये और तीसरा पुरस्कार 25,000 रुपये का होगा। इसी तरह चौथा पुरस्कार 10000 रुपये और पांचवां पुरस्कार 8000 रुपये है, जबकि छठा से दसवां पुरस्कार 5000 रुपये होगा। यह आगामी ड्रा आगामी 4 दिसंबर को निकाला जाएगा।

    इस वेबसाइट पर कार्ड करें प्राप्त

    सीईओ बबीता ने कहा कि यह विशेष अभियान लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने और आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने की पंजाब सरकार की एक और पहल है। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी "आयुष्मान ऐप" का उपयोग करके, वेबसाइट "beneficial.nha.gov.in" पर जाकर या अपने निकटतम आशा कार्यकर्ता या सूचीबद्ध अस्पतालों से संपर्क करके आसानी से अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

    Also read: Punjab Crime News: पटियाला में बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने पर दोस्त का किया कत्ल, मन में रंजिश पाले हुए था आरोपित

    44 लाख से अधिक परिवार लाभांवित हो रहे

    गौरतलब, है कि यह योजना राज्य भर के 800 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करती है। घुटने के रिप्लेसमेंट, हृदय की सर्जरी, कैंसर के इलाज सहित लगभग 1600 प्रकार के उपचार की सुविधा प्रदान करने वाली इस योजना से राज्य के 44 लाख से अधिक परिवार लाभांवित हो रहे हैं।

    Also Read: भ्रष्टाचार मामले में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री को मिली अंतरिम जमानत, 7 दिसम्बर तक गिरफ्तारी पर लगी रोक