Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: पंजाब सरकार ने फिर किए तबादले, 8 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

    By Kailash Nath Edited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 04:56 PM (IST)

    8 IAS Transferred in Punjab in पंजाब सरकार ने 8 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इन तबादलों में 4 नगर निगम के कमिश्नर लगाए गए है। वहीं जालंधर को भी अपना निगम कमिश्नर मिल गया है। बता दें कि जालंधर निगम कमिश्नर की कुर्सी लंबे समय से खाली पड़ी थी जो अब इन तबदलों के बाद भर गई है।

    Hero Image
    8 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने 8 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के तबादले कर दिए है। इन तबादलों में 4 नगर निगम के कमिश्नर लगाए गए है। जालंधर को भी अपना निगम कमिश्नर मिल गया है। जालंधर निगम कमिश्नर की कुर्सी लंबे समय से खाली पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन IAS अधिकारियों के हुए तबादले  

    आईएएस अधिकारियों में चंदर गैंद को सचिव जल स्रोत और अतिरिक्त तौर पर सचिव वाटर रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथार्टी, आदित्य उप्पल को जालंधर में नगर निगम कमिश्नर, संदीप ऋषि को लुधियाना में नगर निगम कमिश्नर व अतिरिक्त तौर पर गलाडा का मुख्य प्रशासक, सागर सेतिया को एडीसी शहीद भगत सिंह नगर, राहुल को बठिंडा में नगर निगम का कमिश्नर, रविंदर सिंह को एमडी पीआरटीसी, पटियाला, आकाश बंसल को एडीसी जनरल संगरूर और निर्मल ओसेपपाचन को एडीसी जनरल मानसा लगाया गया है।

    PCS अधिकारियों में ये हैं शामिल

    पीसीएस अधिकारियों में सुखजीत पाल सिंह को विशेष सचिव सेहत एवं परिवार कल्याण, सुखप्रीत सिंह सिद्धू को संयुक्त सचिव गृह विभाग व न्याय, अनमोल सिंह धालीवाल को एडीसी देहाती विकास लुधियाना, हरजोत कौर को संयुक्त सचिव स्थानीय निकाय विभाग. ज्योति बाला को होशियारपुर नगर निगम का कमिश्नर, खुशदिल सिंह को स्टेट अफसर गमाडा, एसएएस नगर, नमन मार्केन को रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर पटियाला, कुलदीप बावा को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर संगरूर, जगनूर सिंह सिंह को ग्रेवाल उप सचिव मुख्यमंत्री व अतिरिक्त रूप से पंजाब एग्रो इंडस्ट्री का एडिशनल एमडी, आदित्य गुप्ता को आरटीओ जालंधर और सुखपिंदर कौर को डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस लगाया गया है।