Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान तो 30 दिन के भीतर होगा मुआवजे का भुगतान, कर्मचारियों को होगा फायदा

    By Dayanand SharmaEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 16 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    पंजाब में अब यदि किसी नागरिक की जान बिजली विभाग की लारवाही के चलते करंट लगने से जाती है तो मुआवजा की राशि कर्मचारी मुआवजा कानून के तहत जारी किया जाएगी। मुआवजा जारी करने के लिए अधिकतम 30 दिन तय किए गए हैं। यह जानकारी पीएसपीसीएल ने शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दी है। मुआवजे की गणना के लिए मृतक की आय आयु व अन्य कारकों का अध्ययन किया जाएगा।

    Hero Image
    बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान तो 30 दिन के भीतर होगा मुआवजे का भुगतान

    राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। पंजाब में अब यदि किसी नागरिक की जान बिजली विभाग की लारवाही के चलते करंट लगने से जाती है तो मुआवजा की राशि कर्मचारी मुआवजा कानून के तहत जारी किया जाएगी। मुआवजा जारी करने के लिए अधिकतम 30 दिन तय किए गए हैं। यह जानकारी पीएसपीसीएल ने शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएसपीसीएल को मुआवजे के लिए नीति बनाने का आदेश दिया था

    पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में करंट लगने से मुआवजे को लेकर बड़ी संख्या में याचिकाएं विचाराधीन थीं और हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार व पीएसपीसीएल को मुआवजे के लिए नीति बनाने का आदेश दिया था। शुक्रवार को पंजाब सरकार की ओर से एडवोकेट तीव्र शर्मा ने मुआवजे के लिए तैयार की गई नीति हाईकोर्ट के समक्ष पेश की गई।

    मुआवजा की राशि कर्मचारी मुआवजा कानून के तहत जारी की जाएगी

    इस नीति के तहत सरकारी कर्मचारियों, ठेके के कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए मुआवजा तय करने को लेकर जानकारी दी गई। नीति के अनुसार यदि किसी आम नागरिक को बिजली विभाग की लापरवाही से करंट लगता है और उसकी मौत हो जाती है या वह घायल हो जाता है तो मुआवजा की राशि कर्मचारी मुआवजा कानून के तहत जारी की जाएगी।

    मुआवजे की गणना के लिए मृतक की आय, आयु व अन्य कारकों का अध्ययन किया जाएगा। इन सभी को देखने के बाद अधिकतम 30 दिन के भीतर घायल या मृतक के आश्रितों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। पंजाब सरकार की इस जानकारी पर हाईकोर्ट ने कहा कि क्यों नहीं इस नीति के तहत हाईकोर्ट में लंबित मुआवजे से जुड़ी याचिकाओं का निपटारा कर दिया जाता। पंजाब सरकार ने इस पर जवाब के लिए हाईकोर्ट से कुछ मोहलत देने की मांग की, इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी।