संवाद सहयोगी, जीरकपुर : लोगों को जाम से निजात देने के लिए सरकार की ओर से जीरकपुर-पंचकूला हाईवे पर स्थित बलटाना लाइट प्वाइंट के पास ओवर पास बनाया जा रहा है। मगर इसका काम पिछले दो हफ्ते से बंद है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों को रोजाना सुबह-शाम डेढ़ से दो घंटे जाम में परेशान होना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Bathinda News: लव मैरिज से नाराज भाइयों ने बहन को मारी गोली, हालत गंभीर
ओवर पास बनाने के लिए पहले स्लिप रोड बनाई जा रही थी। इसके लिए सीवर लाइल तोड़कर नया सीवर डालने का काम शुरू कर दिया गया। लेकिन पिछले दो हफ्ते से सीवर लाइन खुली पड़ी है। स्लिप रोड बनाने का काम भी बंद पड़ा है। खुली सीवर लाइन की वजह से पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ रहा है और हादसों का खतरा बना हुआ है। रात के अंधेरे में खुली ड्रेन का पता नहीं लगता और कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
ओवरपास का निर्माण करने वाले कंपनी के मुलाजिमों ने बताया कि एनएचआइए द्वारा कुछ एनओसी देनी थी जो अभी तक नहीं दी गई है। इस कारण काम रुका हुआ है। बलटाना निवासी प्रकाश चंद, सुरजीत सिंह, विकास खर्ब, आशा राणी, जसप्रीत सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, दलजीत कौर, विक्रम धवन आदि ने बताया कि काम रुक जाने से आम लोगों को बेहद परेशानी हो रही है।
कंपनी ने ठेका लिया है तो काम शुरू करने से पहले सभी एनओसी लेनी चाहिए थी। पहले भी स्लिप रोड निकालने को लेकर दुकानदारों ने काम रुकवा दिया था। जीरकपुर से बलटाना लाइट की तरफ स्लिप रोड तैयार नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: Former councilor Suicided: जालंधर के पूर्व पार्षद ने जहर खकर दी जान, 50 लाख के ग्रांट घोटाले में थे नामजद
काम के रुके होने के कारण के बारे में पता लगाया जा रहा है। जो भी समस्या या एनओसी की बात है, उसका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा, ताकि आम लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। - आशिका जैन, डीसी मोहाली।