जालंधर, जागरण संवाददाता : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जालंधर के पूर्व पार्षद विकी कालिया ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान अस्पताल में विकी कालिया की मौत हो गई है। बता दें कि विकी कालिया पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के खासम खास माने जाते हैं।
50 लाख के ग्रांट घोटाले में नामजद थे विकी कालिया
बता दें कि विकी कालिया, 50 लाख के ग्रांट घोटाले में नामजद भी थे। हालांकि, उन्हें जमानत मिल चुकी थी, लेकिन उनके बेटे अंशुमन कालिया को जमानत नहीं मिली थी। जानकारी के मुताबिक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें - Jalandhar: अवैध पार्किंग का जाल, सालों से सर्विसलेन बेहाल; लोग कर रहे येलो लाइन के बाहर कारें पार्क