Punjab News: कांग्रेस में पैसे का बोलबाला, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे चन्नी को बनाया गया CWC का सदस्य
आप नेता जगमोहन सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस में अब भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस में वरिष्ठता ईमानदारी की कद्र नहीं सिर्फ लाबी काम कर रही है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कंग ने कहा कि वह 48 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के घर से दस करोड़ रुपये बरामद किये थे।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और आप नेता जगमोहन सिंह कंग (Jagmohan Singh Kang) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब भ्रष्टाचार का बोलबाला है। कांग्रेस में वरिष्ठता, ईमानदारी की कद्र नहीं, सिर्फ लाबी काम कर रही है। अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कंग ने कहा कि वह 48 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने कहा कि ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) के भतीजे के घर से दस करोड़ रुपये बरामद किये थे। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार मामले में चन्नी को तीन बार तलब किया है।
कई नेताओं को किया गया नजरअंदाज
इसके बावजूद उन्हें कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है जबकि कांग्रेस में कई वरिष्ठ और ईमानदार नेता हैं, जिन्हें नजरअंदाज किया गया है, जिससे साफ है कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार कोई मुद्दा नहीं रहा है। कंग ने आरोप लगाया कि पंजाब में पार्टी की खराब हालत के लिए कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी जिम्मेदार हैं। उनकी वजह से पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि दास्तान-ए-शहादत प्रोजेक्ट में बेटे की शादी के लिए बड़ा घोटाला करने का आरोप लगा था।
चन्नी मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं- कंग
कंग ने कहा कि चन्नी मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं थे, लेकिन हरीश चौधरी और पैसे ने उन्हें बड़ा पद दिला दिया जबकि 2022 के चुनाव में वह खुद चमकौर साहिब और भदौड़ से दो सीटें हार गए। कंग ने कहा कि कांग्रेस की इन गलत नीतियों के कारण गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, जतिन प्रसाद, सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह और कई अन्य बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है कि किस नेता को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि कंग अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं हैं।
\
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।