Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid से निपटने के लिए पंजाब के अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने के निर्देश, केंद्र सरकार ने मांगी डेली रिपोर्ट

    Updated: Sat, 24 May 2025 06:40 PM (IST)

    कोरोना के जेएन1 वेरिएंट के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को कोविड केस आने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है। बचाव के लिए मास्क पहनने और हाथों को साफ रखने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    कोविड से निपटने के लिए अस्पतालों में विशेष वार्ड (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कुछ राज्यों में कोरोना के जेएन1 वेरिएंट के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने, आक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कहा है। लोगों को कोविड केस आने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन केंद्र ने डे टु डे रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। देश में 19 मई तक कुल 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अधिकांश केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं। कोरोना वायरस का जेएन1 वेरिएंट तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। इसमें लगभग 30 म्यूटेशन पाए गए हैं।

    बचाव के लिए सावधानी बरतें

    • स्वास्थ्य देखभाल सेटिंग्स में मास्क पहनना अनिवार्य।
    • लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें।
    • हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं।
    • सूखी खांसी, बुखार, गले में खराश, सिरदर्द, थकान, भूख में कमी या डायरिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।
    • बुजुर्ग या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति विशेष सतर्कता बरतें।

    comedy show banner
    comedy show banner