Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क, सभी व्यवस्थाओं को पूार करने के निर्देश

    Updated: Sun, 25 May 2025 12:35 PM (IST)

    पंजाब में कोरोना के कुछ मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी जिलों के सिविल सर्जन को अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने और ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से कोविड केस आने पर तुरंत सूचित करने का आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    कोरोना को देखते हुए अस्पतालों में व्यवस्था पूरी रखने के निर्देश

     राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कुछ राज्यों में कोरोना के जेएन1 वैरिएंट के मामलों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जन को अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाने, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के अलावा अन्य सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए कहा है। लोगों को कोविड केस आने पर तुरंत सूचित करने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है, लेकिन केंद्र ने डे टु डे रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। देश में 19 मई तक कुल 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें अधिकांश केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं।

    कोरोना वायरस का जेएन1 देश में मिले कोविड के एनबी.1.8.1 और एलएफ .7 वेरिएंट, अधिक खतरनाक नहीं है। प्रेट्र के अनुसार भारत में कोविड-19 के दो नए वैरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 मिले हैं। दोनों वैरिएंट घातक नहीं हैं। देश में अब तक मिले कोविड के ज्यादातर मामले अधिक घातक नहीं हैं। मरीजों की घर पर ही देखभाल की जा रही है।

    स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए करते हुए कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य व्यवस्थाएं को भी पूरा रखें

    यह सावधानी बरतें l लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनें। l हाथों की स्वच्छता बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं l सूखी खांसी, बुखार, सिरदर्द, थकान, भूख में कमी या डायरिया जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। बुजुर्ग या कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्ति विशेष सतर्कता बरतें।