Punjab News: गैंगस्टर रमनजीत रोमी के भारत प्रत्यर्पण का रास्ता हुआ साफ, हत्या और वसूली के कई मामले हैं दर्ज
पंजाब की नाभा जेल तोड़कर भागने के मामले में भगौड़ा करार दिया गया गैंगस्टर रमनजीत सिंह रोमी को जल्द भारत लाया जा सकता है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस मामले में तेजी ले आई हैं। उधर पंजाब पुलिस भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में है। रोमी पर हत्या अपहरण और वसूली के मुकदमें दर्ज हैं। रोमी के प्रत्यर्पण के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है।

चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। नाभा जेल तोड़कर भागने के मामले में भगौड़े चल रहे गैंगस्टर रमनजीत सिंह रोमी को जल्द भारत लाया जा सकता है। इसे लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से प्रक्रिया तेज कर दी गई है। पंजाब पुलिस भी केंद्रीय जांच एजेंसियों के संपर्क में है। रोमी की ओर से हांगकांग की अदालत में याचिका लगाई गई थी जिसे खारिज कर दिया गया है। रोमी के प्रत्यर्पण को लेकर पहले ही केंद्र के अनुरोध को मंजूरी मिल चुकी है।
हांगकांग भाग गया था रमनजीत सिंह
बता दें कि गैंगस्टर रोमी को वर्ष 2016 में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसे अदालत से जमानत मिल गई थी। लेकिन जमानत मिलने के बाद वह हांगकांग भाग गया था। इसके बाद आरोपित हांगकांग में गिरफ्तार कर लिया गया था। रोमी के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी है।
ये मामले हैं दर्ज
उस पर पंजाब के अलग अलग जिलों में हत्या, अपहरण व वसूली को लेकर मामले दर्ज है। रोमी पर आरोप है कि उसने नाभा जेल से भागने वालों को पैसा मुहैया करवाया था। वह गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह सेखों का करीबी है। 27 नवंबर 2016 को नाभा जेल से छह कैदी फरार हो गए थे। इनमें से दो आतंकी और चार गैंगस्टर थे।
28 गैंगस्टरों की सूची हुई तैयार
बीते दिनों एनआइए की ओर से सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मास्टर माइंड सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया था। इस साल बीते अप्रैल में एनआइए की ओर से पंजाब के 28 गैंगस्टरों की सूची तैयार की गई थी, जो कि विदेशों में छिपे बैठे हैं। इन सभी को भारत लाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें पंजाब पुलिस की ओर से सहयोग किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।