Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ी कार्रवाई, अक्टूबर से निलंबित चल रहे DSP गुरशेर सिंह बर्खास्त

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 09:22 AM (IST)

    पंजाब के डीएसपी गुरशेर सिंह को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल में इंटरव्यू करने के मामले में बर्खास्त कर दिया गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह सचिव ने आदेश जारी किए। हाई कोर्ट ने भी इस मामले में पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। गुरशेर सिंह पिछले साल अक्टूबर से निलंबित चल रहे थे। आखिरकार उन्हें बर्खास्त कर दिया।

    Hero Image
    डीएसपी गुरशेर सिंह और लॉरेंस बिश्नोई, फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में इंटरव्यू के मामले में डीएसपी गुरशेर सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। राज्यपाल की ओर से गुरशेर सिंह पर कार्रवाई की मंजूरी मिलने के बाद गृह सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने बर्खास्तगी के आदेश जारी किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सप्ताह ही गृह विभाग ने डीएसपी को बर्खास्त करने की फाइल पंजाब लोक सेवा आयोग को भेजी थी। पिछले दिनों हाई कोर्ट में राज्य सरकार ने एफिडेविट देकर कहा था कि गुरशेर सिंह को बर्खास्त करने का काम शुरू कर दिया है।

    हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई थी फटकार

    डीएसपी पिछले साल अक्टूबर माह से निलंबित चल रहे थे। बता दें कि लारेंस के इंटरव्यू के मामले में हाई कोर्ट ने निचले अधिकारियों पर कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए निचले अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।

    गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का इंटरव्यू मार्च, 2023 में प्रसारित हुआ था। यह इंटरव्यू वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हुआ था। जिस समय यह इंटरव्यू एक निजी चैनल पर प्रसारित हुआ था, उस समय लारेंस सीआईए खरड़ की हिरासत में था।

    जांच में नहीं कर रहे थे सहयोग

    डीएसपी गुरशेर सिंह मामले की जांच कर रहे थे। 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लारेंस की अहम भूमिका थी। इस मामले में पंजाब पुलिस जांच के लिए लारेंस को ट्रांजिट रिमांड पर तिहाड़ जेल से लेकर लाई थी। इंटरव्यू मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए हाईकोर्ट ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया था।

    हाई कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई थी। बीते दिनों पंजाब पुलिस ने शपथ पत्र देकर हाई कोर्ट में जानकारी दी कि डीएसपी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था, लेकिन वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। अब डीएसपी को बर्खास्त किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'गायकों से मिलने का समय है पर हमसे नहीं...', PM मोदी की दिलजीत से मुलाकात पर बोले किसान नेता सरवन सिंह पंढेर