Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab news भ्रष्टाचार में निलंबित डीसी राजेश त्रिपाठी के मामले में जांच करेंगे डीके

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:10 PM (IST)

    मुक्तसर के निलंबित डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी के खिलाफ चार्जशीट की सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव डीके तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। त्रिपाठी को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद निलंबित किया गया था। कई अन्य अधिकारी भी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं जिनमें गुरकीरत कृपाल सिंह और पुनीत कुमार गोयल जैसे नाम शामिल हैं। सरकार ने इन मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है।

    Hero Image
    राज्य सरकार को राजेश त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं।

    इन्द्रप्रीत सिंह, जागरण। छह महीने पहले निलंबित किए गए मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी जिन्हें चार्जशीट जारी की गई थी की सुनवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव डीके तिवारी को इन्कवायरी अफसर नियुक्त कर दिया गया है। राजेश त्रिपाठी को 17 फरवरी को निलंबित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी किए गए आदेशों में कहा गया था कि राज्य सरकार को त्रिपाठी के खिलाफ भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद आईएएस अधिकारी के खिलाफ गहन जांच के लिए विजिलेंस को जांच सौंपी गई है। राजेश त्रिपाठी के खिलाफ पर्सोनल विभाग ने चार्जशीट जारी कर दी है और विभिन्न मामलों में मिली शिकायतों के आधार पर उन पर चार्जेस लगाए हैं।

    पता चला है कि उन्होंने इसका जवाब दे दिया है जिस पर सुनवाई के लिए राज्य सरकार ने एक्साइज और संसदीय कार्य मामले के अतिरिक्त मुख्य सचिव डीके तिवारी को लगाया गया है। उन्होंने राजेश त्रिपाठी से संबंधित सारा रिकार्ड तलब कर लिया है। आने वाले दिनों में उन्हें सुनवाई के लिए समय दिया जाएगा। काबिले गौर है कि राहुल त्रिपाठी पिछले छह महीनों से निलंबित चल रहे हैं।

    कई अधिकारियों को अभी भी पोस्टिंग का इंतजार

    पंजाब में अभी कई ऐसे अधिकारी हैं जो पिछले पांच महीनों से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं। दो दिन पहले जब 31 आईएएस और पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ तो उनमें भी दो ही अधिकारी नई पोस्टिंग पा सके। कइयों को अभी कोई पोस्टिंग नहीं मिली है।

    इनमें सबसे महत्वपूर्ण पूर्व गृह सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह हैं जिन्हें 24 मार्च को गृह सचिव के पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डायरेक्टर रहे पुनीत कुमार गोयल को भी पोस्टिंग का इंतजार है। वह 24 फरवरी को हटाए गए थे। वेयरहाउसिंग की एमडी रहीं कंवलप्रीत बराड़ को भी अभी काेई नियुक्ति नहीं मिली है। वह 24 फरवरी से पदमुक्त हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायत के डायरेक्टर पद से हटाए गए परमजीत सिंह को भी अभी कहीं नहीं लगाया गया है। वह तीन मार्च को इस पद से हटाए गए थे।