हर पंजाबी को मिलेगा 10 लाख रुपये का कैशलेस इलाज, 2 अक्टूबर को शुरू होगी मुख्यमंत्री सेहत योजना
पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत योजना की शुरुआत हुई जिससे राज्य के 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का शुभारंभ किया। यह योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी जिससे पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा जहाँ सभी नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्य मंत्री सेहत योजना की शुरूआत कर दी। इस योजना के तहत पंजाब के सभी 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। यह योजना अधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन शुरू हो जाएगी।
सेक्टर 35 स्थित म्यूनिसिल भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने स्वास्थ्य क्रांति के एक नए युग में प्रवेश किया। इस योजना के लागू होने के साथ, पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सभी नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का नकद रहित इलाज उपलब्ध होगा।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना लोगों को एक पैसे खर्च किए बिना सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक अहम कदम है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य में कई परिवार गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण मजबूरी में जीवन बिताते थे। उन्हें इलाज के लिए जमीन या घर-बार बेचना पड़ता था। पिछली सरकारों ने इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के सभी निवासी 10 लाख रुपये तक के कैश लैस इलाज के लिए हकदार होंगे।
इस योजना में न आर्थिकता बाधा है और न ही किसी वर्ग का। राज्य सरकार के सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा। बता दें कि पंजाब में मुख्य मंत्री सरबत सेहत योजना के तहत राज्य के 45 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है।
बजट के दौरान आप सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए पंजाब के सभी लोगों को इस योजना में शामिल करते हुए इलाज की राशि को 10 लाख रुपये करने की घोषणा की थी।
मुख्य मंत्री ने कहा कि नया स्वास्थ्य कार्ड लोगों को बिना किसी औपचारिकता के मुफ्त जारी किया जाएगा और इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री लोगों से जन्म का प्रमाण मांग रहे हैं, जबकि लोग दशकों से वोट डाल रहे हैं, और दूसरी तरफ हमारी सरकार बिना किसी शर्त के स्वास्थ्य कार्ड जारी कर रही है। इस योजना के तहत वोटर कार्ड और आधार कार्ड को दस्तावेज बनाया गया है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसी सूझबूझ वाली शख्सियत ही देश की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल जैसा व्यक्ति देश का नेतृत्व करेगा, तभी यह देश दुनिया का नेतृत्व करेगा और सभी सामाजिक बुराइयां खत्म हो जाएंगी।
भगवंत मान ने कहा कि यह दीवार पर लिखा पढ़ लेना चाहिए कि वह दिन दूर नहीं है, क्योंकि लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मुख्य मंत्री ने दोहराया कि पंजाब के युवाओं के घरों में तबाही फैलाने वाले 'जरनैलों' को हर हाल में जवाबदेह ठहराया जाएगा और उन्हें अपने पापों की कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा, ये घमंडी सियासतदन, जो अपनी मूंछों को चढ़ाकर तस्वीरें खिंचवाने के शौकीन थे, अब सलाखों के पीछे हैं।
वहीं, केजरीवाल ने कहा कि यह कार्य 50 वर्ष पहले ही हो जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्यवश यह देश पर राज करने वालों के एजेंडे में कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि देश को विश्वगुरु बनाने का दावा करने वालों ने आज तक देश को इन बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा, जिस कारण देश पीछे रह गया।
सिंगापुर, जापान, जर्मनी जैसे देशों का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन देशों ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया, इसी कारण वे आज सफल हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ द्वारा किया जा रहा यह कार्य वास्तव में राष्ट्र निर्माण का असली काम है।
एक उदाहरण स्वरूप उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कठोर प्रयासों के कारण भारत सरकार के नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पंजाब शिक्षा के मामले में पहले स्थान पर रहा है, जबकि वर्ष 2017 में पंजाब का स्थान 17वां था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।