पंजाब में नए DGP का फरमान, रात 11 बजे तक थाने में रहेंगे SHO; IPS करेंगे चेकिंग
पंजाब पुलिस के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा के कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने नया फरमान जारी किया है कि थानों में अब एसएचओ रात 11 बजे तक तैनात रहेंगे। इसकी चेकिंग IPS करेंगे। डीजीपी ने साफ कहा था कि थानों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य जनता की सुरक्षा है।
मनोज बिष्ट, चंडीगढ़। नए डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा के कार्यभार संभालने के बाद से लगातार प्रशासनिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हुड्डा के आदेशों ने जहां पुलिस व्यवस्था में सख्ती और अनुशासन बढ़ाया है, वहीं जनता की सुरक्षा के प्रति नई उम्मीदें भी जगाई हैं। डीजीपी ने ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले शहर के सभी थानों का औचक निरीक्षण किया था।
इस दौरान कई थानों में प्रभारी अनुपस्थित पाए गए और कई मामलों में कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे। निरीक्षण के दौरान ही डीजीपी ने साफ कहा था कि थानों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य जनता की सुरक्षा है।
शहर में 16 थाने, निगरानी के लिए पांच डीएसपी तैनात नवीनतम आदेश के अनुसार अब सभी थाना प्रभारी रात 11 बजे तक थानों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। इससे पहले शाम के बाद थाना प्रभारी अपने निजी कार्यों में व्यस्त हो जाते थे और थाने की जिम्मेदारी अधीनस्थों पर छोड़ देते थे।
इतना ही नहीं, चंडीगढ़ के पांचों डिवीजनों से एक-एक थाना प्रभारी को रात एक बजे तक थाने में रहकर डिवीजन के नाकों का निरीक्षण करना होगा | चंडीगढ़ में कुल 16 थाने हैं, जिनकी निगरानी के लिए पांच डीएसपी तैनात हैं। आदेश के बाद अब हर डिविजन से एक इंस्पेक्टर देर रात तक सक्रिय रहेगा।
31 अगस्त के बाद पुलिस विभाग ने और भी सख्ती दिखाने की योजना बनाई है। आदेश के अनुसार हर रात एक आइपीएस अधिकारी खुद शहरभर की नाइट चेकिंग करेगा और सुबह पांच बजे तक सक्रिय रहेगा। यह कदम सीधे तौर पर जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा के आने के बाद से पुलिस विभाग में जनता-हितैषी निर्णय लगातार लिए जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को सख्त आदेश दिया था कि बेवजह बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों को न रोका जाए। इस फैसले की शहरवासियों और बाहर से आने वाले लोगों ने सराहना की थी। इसके अतिरिक्त, अपराध नियंत्रण को लेकर भी डीजीपी लगातार सक्रिय हैं। पुलिस बल को यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि कामकाज में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश चंडीगढ़ पुलिस लंबे समय से लापरवाही और अनुशासनहीनत आरोप झेलती रही है। थानों में अधिकारियों की अनुपस्थिति, रात में गश्त की कमी और जनता की शिकायते प्रति उदासीन रवैया अक्सर चर्चा में रहा डीजीपी हुड्डा का य नया आदेश न केवल पुलिस विभाग में जवाबदेही तय करेगा, बल्कि नागरिकों को यह भरोसा भी देगा कि उनकी सुरक्षा में कोई समझौता नहीं होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।