Punjab Municipal Corporation Election LIVE: पंजाब के 5 नगर निगमों के नतीजे आने शुरू, जालंधर के पूर्व मेयर की पत्नी को मिली शिकस्त
पंजाब के 5 नगर निगमों और 44 नगर कौंसिलों में आज मतदान हुआ है। लुधियाना जालंधर अमृतसर पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक हुई। मतदान के बाद आज ही नतीजे भी घोषित किए जाएंगे। जालंधर में 380 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि पटियाला में 45 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Punjab Municipal Corporation Election: पंजाब के 5 नगर निगम में आज वोटिंग हो गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला। लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और फगवाड़ा नगर निगमों में आज चुनाव हुआ है। अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बता दें कि पंजाब के 5 नगर निगमों के अलावा 44 नगर कौंसिलों में भी चुनाव हुआ है
LIVE UPDATES:
- नगर कौंसिल गुरदासपुर की वार्ड नंबर 16 पर हुए उप चुनाव में बेहद रोमांचिक मुकाबले में कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण शर्मा ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह बेदी को 22 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
- निगम चुनाव में चुकाने वाले नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं जालंधर के पूर्व मेयर रहे जगदीश राज राजा वार्ड नंबर 64 तथा उनकी पत्नी अनीता राजा वार्ड नंबर 65 से चुनाव हार गई है।
- वहीं वार्ड नंबर वार्ड नंबर 58 से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल को डॉक्टर मनीष ने पराजित किया है। वहीं वार्ड नंबर 70 से दो बार पार्षद रहे भाजपा के पार्षद वीरेंद्र कुमार शर्मा को आम आदमी पार्टी के युवा उम्मीदवार जतिन गुलाटी ने पराजित कर दिया है।
दोपहर 1 बजे तक 41% वोटिंग
पंजाब नगर निगम चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 41 फीसदी मतदान हुआ है।
अबोहर के वार्ड नंबर 22 में माहौल तनावपूर्ण
अबोहर के वार्ड नंबर 22 में कई बार उम्मीदवार आपस में उलझ पड़े हैं। पोलिंग बूथ के बाहर स्थिति तनावपूर्ण लोगों की भारी भीड़ जमा है।
इन जगहों पर इतनी प्रतिशत हुई वोटिंग
अमृतसर नगर निगम के 2 बजे तक 26.06 %
नगर पंचायत बाबा बकाला में 43.8 %
नगर पंचायत रईया में 53.9 %
नगर पंचायत राजासांसी में 42.17%
नगर कौंसिल मजीठा में 39.59%
नगर पंचायत अजनाला में 52.33%
वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह
पंजाब के 5 नगर निगम और 44 नगर कौंसिलों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं भी मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलकर पोलिंग बूथ पहुंच रहीं हैं।
बीजेपी नेता तरुण चुग ने डाला वोट
#WATCH | Amritsar, Punjab: BJP National General Secretary Tarun Chugh shows his inked finger after casting his vote for the Municipal Corporation Elections 2024. pic.twitter.com/0yut6Sn4Yu
— ANI (@ANI) December 21, 2024
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग नगर निगम चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए।
पेट्रोल लेकर पोलिंग बूथ की छत पर चढ़े बीजेपी प्रत्याशी
भाजपा के वार्ड नंबर 34 से प्रत्याशी सुशील नैयर धक्केशाही करने का आरोप लगाते हुए पेट्रोल लेकर पोलिंग बूथ की छत पर चढ़े। हालांकि पुलिस ने उन्हें सुरक्षित पकड़ कर उतार लिया है।
सोडल में पड़ चुके हैं इतने वोट
जालंधर नार्थ हलके के सोडल हल्के में कुल 2800 वोट है जिसमें अभी तक 1100 वोट पोल हो चुकी है। वहीं यहां कि इंडस्ट्री एरिया की बात करें तो 1300 कुल वोट है। जिसमें 300 वोट पोल हो चुकी है।
पोलिंग धीमी सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 5.4% ही मतदान हुआ
लुधियाना के डीसी जतिंदर जोरवाल और एडीसी डी अमरजीत सिंह बैंस ने सुबह-सुबह वार्डों में पोलिंग बूथ का दौरा कर जायजा लिया है। फिलहाल बूथ पर चुनावी प्रक्रिया ठीक से चल रही है। हालांकि पोलिंग धीमी है सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक अब तक 5.4% ही वोट डाले जा सके हैं।
भाजपा नेता इंदर कौर ने इन विधायकों पर लगाया ये आरोप
पटियाला निगम के वार्ड 40 के गुड़ मंडी इलाके में समाना से विधायक चेतन सिंह जोड़ामाजरा और घनौर से विधायक गुरलाल घनौर के मौजूद होने की तस्वीर भाजपा नेता जय इंदर कौर ने वायरल की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त दोनों विधायक चुनावी नियमों के विपरीत यहां मौजूद हैं जबकि चुनाव के दौरान बाहरी व्यक्ति यहां मौजूद नहीं रह सकता । इस दरमियान उक्त दोनों विधायकों ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। जय इंदर कौर ने कहा कि वह इसकी शिकायत अदालत में करेंगी।
सुबह 9 बजे तक इन जगहों का मतदान प्रतिशत
नगर निगम पटियाला, नगर पंचायत घग्गा के साथ-साथ नगर कौंसिल समाना ,नाभा और राजपुरा के उपचुनाव में सुबह 9:00 बजे तक 7 फीसदी मतदान हुआ है।
AAP उम्मीदवार की कार में टक्कर मारने की कोशिश
आत्मनगर विधानसभा के दुगरी इलाके के वार्ड नंबर 49 में आप उम्मीदवार जसवीर सिंह जसल की कार में आजाद उम्मीदवार जतिंदर सेवक ने उनकी कार में टक्कर मारकर घायल करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि आजाद उम्मीदवार जितेंद्र सेवक ने चुनावी रंजिश के चलते आप उम्मीदवार पर हमला किया है। इस हमले में आप उम्मीदवार को कोई नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन उनकी कार को क्षति पहुंची है। आप कार्यकर्ताओं ने दुगरी थाने में शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AAP प्रत्याशी पर चाकू से हमला
मानसा के सरदूलगढ़ में वार्ड 8 के आप प्रत्याशी चरण दास चरणी पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से किया हमला।
पटियाला के इस वार्ड में बीजेपी प्रत्याशी पर पत्थरबाजी
पटियाला के वार्ड नंबर 40 में भाजपा प्रत्याशी पर पत्थरबाजी हुई है। भाजपा प्रत्याशी अनुज खोसला ने आम आदमी पार्टी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।
वोट देने के बाद उंगली पर लगे स्याही दिखाते वोटर
पंजाब के 5 नगर निगमों और 44 नगर कौंसिलों के लिए मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स में वोटिंग को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। वोट देने के बाद उंगली लगे स्याही के निशान को दिखाते वोटर।
जालंधर में कैसी है तैयारी
जालंधर नगर निगम चुनाव (Jalandhar Municipal Corporation) के लिए 378 मतदान केंद्र के 677 बूथ पर 380 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी के 85, कांग्रेस के 84, भाजपा के 83, अकाली दल के 31 और बसपा के 17 उम्मीदवार मैदान में हैं आजाद और कई प्रमुख पार्टियों के बागी भी मैदान में डटे हुए हैं।
सभी मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। करीब 2000 पुलिसकर्मी चुनावी ड्यूटी पर तैनात हैं। जिला चुनाव अधिकारी -कम- डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और मतदान के बाद पोलिंग स्टेशनों पर मतगणना की जाएगी। नगर निगम जालंधर के 85 वार्डों के लिए 677 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। जालंधर शहर में कुल 683367 वोटर है।
पटियाला में शुरू हुआ मतदान
पटियाला नगर निगम के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । क्योंकि सर्दी है तो अभी मतदान केद्रों के बाहर वोटरों की संख्या ना के बराबर ही है। पटियाला नगर निगम में कुल 60 वार्ड हैं जिसमें से आठ वार्डो में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी निर्विरोध चुने जा चुके हैं ।
इससे पहले कुल 15 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए थे लेकिन कल शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पर इनमें से निर्विरोध चुने गए सात उम्मीदवारों की जीत का परिणाम रद्द कर दिया गया। बहरहाल आज बाकी बचे 45 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है।
चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी के 45 ,भाजपा के 24, कांग्रेस के 26 ,अकाली दल के 27 और 6 आजाद उम्मीदवार मैदान में हैं ।मतदान प्रक्रिया सांय 4:00 बजे तक चलेगी । उसके बाद मतगणना होगी। चुनाव परिणाम करीब 8:00 बजे तक सामने आने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।