Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब विधानसभा में उठा गैंगस्टर Lawrence Bishnoi का मुद्दा, विपक्ष ने रखी कमेटी से जांच की मांग; बाजवा बोले- संगीन है मामला

    Updated: Tue, 03 Sep 2024 01:20 PM (IST)

    पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के जेल में इंटरव्यू करवाने में पुलिस की भूमिका की जांच विधानसभा की कमेटी से करवाने की मांग की है। बाजवा ने कहा कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से इस मामले की जांच में पाया गया है कि एक इंटरव्यू खरड़ के सीआईए पुलिस स्टेशन में करवाई गई थी।

    Hero Image
    पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा उठाया।

    इंद्रप्रीत सिंह,चंडीगढ़। लॉरेंस बिश्नोई की जेल में इंटरव्यू करवाने में पुलिस की भूमिका को लेकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इसकी जांच विधानसभा की कमेटी के जरिए करवाने की मांग आज सदन में रखी, जिस पर स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शून्य काल के दौरान यह मामला उठाते हुए बाजवा ने कहा कि पंजाब वह हरियाणा हाई कोर्ट की ओर से इस मामले की यह जांच करवाई गई है उसमें पाया गया है कि एक इंटरव्यू खरड़ के सीआईए पुलिस स्टेशन में करवाई गई है और इसमें एक एसपी रैंक के अधिकारी ने अपना फोन इंटरव्यू के लिए दिया था।

    बाजवा ने इसे संगीन मामला बताते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के प्रसिद्ध पॉप गायक सिद्धू मूसे वाला के कत्ल में शामिल है और उसके जैसे कई गैंगस्टर आए दिन लोगों को विरोधियों के लिए फोन करके धमकाते रहते हैं।

    कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़

    ऐसे में पुलिस के अफसर अगर इस तरह के इंटरव्यू करवाएंगे तो इससे प्रदेश की अमन कानून स्थिति का अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारियों पर इस तरह के इल्जाम पहले भी लगते रहे हैं इसलिए यह जरूरी है कि जिस तरह संसद में संयुक्त संसदीय कमेटी की ओर से संगीत मामलों की जांच करवाई जाती है।

    ये भी पढ़ें: पंजाब छोड़कर कनाडा क्यों गए सिंगर AP Dhillon, लॉरेंस बिश्नोई से क्या है दुश्मनी?

    इस तरह से इस केस की जांच की विधानसभा की कमेटी से करवाई जाए और उसकी कॉपी को विधानसभा के पटल पर रखी जाए ताकि यह सच सामने आएगी कौन लोग हैं जो इस तरह के लोगों को सपोर्ट करते हैं।