पंजाब के मंत्री भूले बाढ़ का दुख, याद आई स्वीडन-गोवा की सैर, विपक्ष ने बनाया मुद्दा
पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे के दौरान मंत्रियों का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वे स्वीडन और गोवा की यात्राओं पर चर्चा कर रहे हैं। विपक्ष ने इसे असंवेदनशील बताते हुए आलोचना की है। मंत्रियों के इस रवैये पर सवाल उठ रहे हैं खासकर तब जब राज्य बाढ़ से जूझ रहा है।

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। पंजाब के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने का जल स्रोत मंत्री बरिंदर कुमार गोयल, लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में मंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा तो कर रहे हैं लेकिन बातें स्वीडन और गोवा घूमने की हो रही हैं।
ये तीनों मंत्री हाल ही में गुरदासपुर क्षेत्र में आई बाढ़ में लोगों का हाल जानने के लिए गए थे। इसके बाद एक मोटर बोट पर जाते दिखाई पड़ रहे हैं। साथ ही स्वीडन और गोवा के अनुभवों को बता रहे हैँ। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस वीडियो को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करके पूछा कि मंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं या अपने सुनहरी पलों को याद कर रहे हैं।
हरभजन ने किया स्वीडन में क्रूज में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र
दरअसल यह वीडियाे उस समय का है जब तीनों मंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया। लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह कह रहे हैं कि वह स्वीडन की यात्रा करके आए थे। वहां क्रूज में दी जाती सुविधाओं के बारे में बताते हुए बता रहे हैं कि वह क्रूज में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसमें होटल वगैरह भी हैं।
मंत्री बरिंदर गोयल ने कहा कि ऐसा गोवा में भी है
पास बैठे जल स्रोत विभाग के मंत्री बरिंदर कुमार गोयल कह रहे हैं कि ऐसा ही गोवा में भी है। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर पास में बैठे हुए हैँ लेकिन वह कोई बात नहीं कर रहे और न ही मंत्रियों के आपसी संवाद में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन उन्होंने यह वीडियो अपने फेसबुक पूज पर साझा कर दिया जहां से यह कइयों ने उठाकर अपने एक्स अकाउंट पर डालकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने मंत्रियों की आलोचना करते हुए कहा, पंजाब में बाढ़ प्रभावित परिवार एक गिलास पीने के पानी के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के मंत्रियों बरिंदर कुमार गोयल, हरभजन सिंह ईटीओ और लालजीत भुल्लर गोवा और स्वीडन बिताए सुनहरी पलों को याद करनेके लिए समय निकाल ही लेते हैं। क्या राहत भरी यात्रा थी?
काबिले गौर है कि यह पहला मौका नहीं है जब आम आदमी पार्टी के नेता इस तरह ट्रोल हो रहे हों। बाढ़ के दौरान तामिलनाडू जाने और वहां की सरकार की नाश्ता योजना का उद्घाटन करने को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी विपक्षी दलों ने खासी आलोचना की थी। उनका कहना था कि पूरा पंजाब बाढ़ में डूबा हुआ है और आपको दूसरे राज्यों में जाकर घूमने की पड़ी है। सुखबीर बादल, प्रताप सिंह बाजवा आदि ने उनकी आलोचना की।
यही नहीं, पिछले ही सप्ताह आम आदमी पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया जिन्होंने एक कार्यक्रम में अगला चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड भेद की नीति अपनाने की बात की उनकी भी इसको लेकर काफी आलोचना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।