Punjab Mandi Board ने लॉन्च किया मोबाइल एप, फसल खरीद का काम हाेगा पेपरलैस, Chandigarh News
बोर्ड ने सभी हिस्सेदारों को विभिन्न ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-पीएमबी को निर्विघ्न लागू करने के लिए जिला नोडल अधिकारी पहले ही नियुक्त कर दिए हैं।
चंडीगढ़, [राज्य ब्यूरो]। पंजाब मंडी बोर्ड फसल खरीद के काम को पेपरलैस (कागज रहित) करेगा। इसके लिए एक मोबाइल ई-पीएमबी एप तैयार किया गया है, जिसे बुधवार को बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने जारी किया।लाल सिंह ने कहा कि यह प्रयास आढ़तियों और आम लोगों को ऑनलाइन लाइसेंस देने और पंजाब के विभिन्न स्थानों से ‘अपनी मंडीं’ में फलों और सब्जियों की असली कीमत की जानकारी देने के लिए तैयार किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (विकास) विसवाजीत खन्ना ने कहा कि बोर्ड ने पेपरलैस काम पर ध्यान देकर ई-गवर्नेस का क्रांतिकारी कदम उठाया है। बोर्ड ने सभी हिस्सेदारों को विभिन्न ई-सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-पीएमबी को निर्विघ्न लागू करने के लिए जिला नोडल अधिकारी पहले ही नियुक्त कर दिए हैं।
बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि यह एप प्रयोगकर्ताओं को राज्य भर की विभिन्न ‘अपनी मंडियाें’ में मौजूद कीमतों की तुलना करने सहित किसानों को उनकी उपज को वास्तविक समय की दरों पर बेचने का मौका प्रदान करेगी। इसके अलावा यह जीपीएस युक्त मोबाइल एप पंजाब मंडी बोर्ड के कर्मचारियों की हाजिरी को भी दिखाएगी और उनकी जगह की पुष्टि भी करेगी। मंडी में उपज की नीलामी भी इलेक्ट्रॉनिक ढंग से की जाएगी। आढ़ती जे-फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे और वह यह फॉर्म किसानों को इलेक्ट्रॉनिक ढंग से मुहैया करवाएंगे। यह एप जाली बिलिंग को रोकने में भी सहायता करेगी।
सचिव ने आगे कहा कि ई-एस्टेट के जरिये मंडियों के अंदर प्लॉट मालिक विभिन्न काम जिनमें जायदाद का तबादला, जायदाद की कोई भी तबदीली, गिरवी रखने की मंजूरी आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।