Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Election 2024: मिट्टी से है प्रेम पर नहीं दिखाते वोटिंग में रुचि, NRI वोटर्स से आयोग की अपील; इतनी हुई बढ़ोतरी

    Punjab Lok Sabha Election 2024 पंजाब में एनआरआई वोटर्स मतदान में रुचि नहीं दिखाते हैं। राज्य से विदेश में जाकर बसे पंजाबियों का अपने गांव से लगाव है। इस लिए वह अपना मत ट्रांसफर नहीं करवाते। लेकिन वह चुनाव में दिलचस्पी नहीं दिखाते। हालांकि यह लोग अपने अपने क्षेत्रों के विकास के लिए वित्तिय सहायता देते है। राज्य में पिछले पांच साल में 75 एनआरआई मतदाताओं में बढ़ोतरी हुई है।

    By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 24 Mar 2024 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    मिट्टी से है प्रेम पर नहीं दिखाते वोटिंग में रुचि

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। (Punjab Lok Sabha Election 2024) राज्य में एनआरआई मतदाताओं (NRI Voters) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर पंजाबी कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया व अन्य देशों में बसे है लेकिन वे मतदान के लिए रुचि नहीं दिखाते है। राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) एनआरआई को मत ड़ालने के लिए जागरुक कर रहा है। इसके लिए इंटरनेट मीडिया पर जागरूक करने के साथ साथ मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य से विदेश में जाकर बसे पंजाबियों का अपने गांव से लगाव है। इस लिए वह अपना मत ट्रांसफर नहीं करवाते। लेकिन वह चुनाव में दिलचस्पी नहीं दिखाते। हालांकि यह लोग अपने अपने क्षेत्रों के विकास के लिए वित्तिय सहायता देते है। लेकिन लोकतंत्र में भागीदारी के लिए आगे नहीं आते।

    75 एनआरआई मतदाताओं में आई बढ़ोतरी

    राज्य में पिछले पांच साल में 75 एनआरआई मतदाताओं में बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 1 मार्च 2024 की मतदाता सूची के अनुसार राज्य में एनआरआई मतदाताओं की संख्या 1597 है जबकि 2019 में 1522 थी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: कई राज्यों में कांग्रेस-आप साथ तो पंजाब में बने प्रतिद्धंद्धी, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कर रहे तीखा हमला

    जिला गुरदासपुर में सबसे ज्यादा मतदाता है जहां पर 442 मतदाता है। दूसरे नंबर खडूर साहिब में जहां मतदाताओं की संख्या 342 है जबकि तीसरे नंबर पर आनंदपुर साहिब है जहां पर 278 मतदाता है। अमृतसर में 57, जांलधर में 75, होशियरपुर में 135, लुधियाना में 65, फतेहगढ़ साहिब 36, फरीदकोट में 58, फिरोजपुर में 21, बठिंडा में 16 , संगरूर और पटियाला में 36-36 एनआरआई मतदाता है।

    समय-समय पर हो रही एनआरआई मिलनियां

    राज्य की प्रगति में एनआरआई योगदान दे इसके लिए एनआरआई मिलनियां भी समय-समय पर करवाई जाती है। एनआरआइ की समस्याओं को हल करने के लिए कई तरह के उपाय भी शुरू किए गए है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि एनआरआइ मतदाता मत ड़ालने आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।

    यह भी पढ़ें: 'जेल से चलाएंगे सरकार...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले CM भगवंत मान- अनुमति के लिए लेंगे हाई कोर्ट का रुख

    मतदातओं को जागरुक किया जा रहा है। इस के साथ साथ हर कोई मतदान करने के लिए पहुंचे इसके लिए स्वीप प्रोग्राम शुरू किए जा रहे है। आयोग ने इस बार 70 पार का लक्ष्य रखा गया है। उन हलकों में फोकस किया जा रहा है जहां पर पिछली बार मतदान कम हुआ था।