Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab UNLOCK Guideline: पंजाब में 30 तक बढ़ा लाकडाउन, आइलेट्स कोचिंग संस्थान खोलने की इजाजत, जारी रहेगा संडे कर्फ्यू

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 11:47 AM (IST)

    Punjab UNLOCK Guideline पंजाब में लाकडाउन में कुछ पाबंदियों ढील देते हुए 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में आइलेट्स सेंटर खुल सकेंगे। संडे कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू में भी कोई ढील नहीं दी गई है।

    Hero Image
    पंजाब में आइलेट्स खोलने की इजाजत। सांकेतिक फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab UNLOCK Guideline: पंजाब सरकार ने लाकडाउन को 30 जून तक बढ़ाते हुए कोरोना संक्रमण और मौत के मामलों में कमी को देखते हुए पाबंदियों में कुछ और ढील दी है। सरकार ने आइलेट्स कोचिंग संस्थान खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि, शर्त रखी गई है कि शिक्षकों, स्टाफ कर्मियों व विद्यार्थियों के लिए वैक्सीन की कम से कम एक अनिवार्य होगी। बाकी शिक्षण संस्थान, स्कूल व कालेज पहले की ही तरह बंद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि विदेश में उच्च शिक्षा के लिए इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आइईएलटीएस/आइलेट्स) की परीक्षा पास होना अनिवार्य है। राज्य में 17 हजार से ज्यादा ऐसे संस्थान हैं। जालंधर, कपूरथला, नवांशहर व होशियारपुर में इनकी संख्या काफी ज्यादा है। सरकार ने सभी जिलों को यह आदेश भेज दिए हैं। वहीं, पहले से लागू अन्य पाबंदियों को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।

    ये प्रतिबंध जारी रहेंगे

    • सरकार ने निर्णय लिया है कि डेली नाइट कर्फ्यू फिलहाल पहले की तरह ही जारी रहेगा।
    • नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक का रहेगा।
    • संडे कर्फ्यू (शनिवार शाम आठ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक) भी जारी रहेगा।
    • बार, पब व अहातों पर पाबंदी जारी रहेगी।
    • जरूरी दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने के समय में बदलाव के लिए जिला प्रशासन अपने हिसाब से निर्णय ले सकेगा, लेकिन इसमें कोविड नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

    सवा लाख ने लगवाई वैक्सीन, कोरोना से 12 की मौत, 341 नए केस

    पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले और मौत के आंकड़ों में लगातार गिरावट आ रही है। इस बीच शुक्रवार को राज्य में 1,23,873 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। शुक्रवार को 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 341 नए केस सामने आए। प्रदेश में 768 लोगों ने कोरोना को मात दी। इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में अब केवल 4832 सक्रिय मरीज ही बचे हैं और इनमें से 114 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।