पंजाब की जिला अदालतों में बड़ा फेरबदल, कई जजों के हुए प्रमोशन और ट्रांसफर; देखें किसे कहां मिली पोस्ट
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की सिफारिश पर पंजाब के राज्यपाल ने कई न्यायिक अधिकारियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) के रूप में पदोन्नत किया है और उनका तबादला किया है। इन तबादलों में मनप्रीत कौर को होशियारपुर प्रतिमा अरोड़ा को रूपनगर और हरप्रीत कौर को लुधियाना में पदोन्नत किया गया है। ट्रांसफर से जुड़े आदेश जारी हो चुके हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हाई कोर्ट की अनुशंसा पर पंजाब के राज्यपाल द्वारा कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे )के रूप में पदोन्नत किया गया है, मनप्रीत कौर जो पहले होशियारपुर में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) थीं और अब वहीं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हुई हैं। प्रतिमा अरोड़ा, जो तरनतारन की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट थीं, अब रूपनगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात की गई हैं।
हरप्रीत कौर, जो एसएएस नगर में सिविल जज थीं, अब लुधियाना में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय के रूप में नियुक्त की गई हैं। राज पाल रावल, जो होशियारपुर में सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव थे, उन्हें भी उसी जिले में एडीएसजे के रूप में पदोन्नत किया गया है।
प्रीति सुखीजा लुधियाना में पदस्थ
गुरबीर सिंह को अमृतसर में एडीएसजे बनाया गया है, जबकि प्रीति सुखीजा को लुधियाना में पदस्थ किया गया है। राजेश अहलूवालिया को एसएएस नगर, जसवीर सिंह को जालंधर (जहां वे पहले एनआरआई मामलों की विशेष अदालत में कार्यरत थे) में अब अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, फैमिली कोर्ट के रूप में नियुक्त किया गया है।
लुधियाना के सीजेएम हरविंदर सिंह को फास्ट ट्रैक कोर्ट, लुधियाना में एडीएसजे बनाया गया है। फिरोजपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रखपाल सिंह को भी फास्ट ट्रैक कोर्ट, फिरोजपुर में नियुक्त किया गया है। पुष्पिंदर सिंह को रूपनगर, महेश कुमार शर्मा को अमृतसर, और अमन शर्मा को अमृतसर में एडीएसजे (अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय) बनाया गया है।
अमरीश कुमार को श्री मुक्तसर साहिब से स्थानांतरित कर पटियाला भेजा गया है। गुरदासपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रंजीव पाल सिंह चीमा वहीं पर एडीएसजे बनेंगे। बठिंडा के सीजेएम गगनदीप सिंह गर्ग को वहीं पदोन्नत किया गया है। जगबीर सिंह मेहंदीरा को फतेहगढ़ साहिब, सुश्री नवदीप कौर गिल को पटियाला (फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट) में भेजा गया है।
पठानकोट के सीजेएम मानव को लुधियाना, दीप्ति गोयल को मानसा (प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट), एकता उप्पल को संगरूर (एडिशनल प्रिंसिपल जज, फैमिली कोर्ट) और अपराजिता जोशी को शहीद भगत सिंह नगर में नई तैनाती मिली है।
गगनदीप कौर को शहीद भगत सिंह नगर, पामलप्रीत ग्रेवाल काहल को फाजिल्का, राधिका पुरी को लुधियाना (फास्ट ट्रैक कोर्ट) और सुश्री अमनदीप कौर-1 को अमृतसर भेजा गया है।
नवदीप कौर गिल हुए पटियाला में पदस्थ
इसके अलावा पुष्पिंदर सिंह को मंसा से रूपनगर, महेश कुमार शर्मा को बठिंडा से अमृतसर, अमन शर्मा को पठानकोट से अमृतसर, अमरीश कुमार को श्री मुक्तसर साहिब से पटियाला, रंजीव पाल सिंह चीमा को गुरदासपुर में, श्री गगनदीप सिंह गर्ग को बठिंडा में, जगबीर सिंह मेहंदीरा को फतेहगढ़ साहिब, नवदीप कौर गिल को पटियाला।
मानव को पठानकोट से लुधियाना, दीप्ति गोयल को फतेहगढ़ साहिब से मानसा, एकता उप्पल को संगरूर, अपराजिता जोशी को शहीद भगत सिंह नगर, डॉ. गगनदीप कौर को मुक्तसर साहिब से शहीद भगत सिंह नगर, पामलप्रीत ग्रेवाल काहल को फतेहगढ़ साहिब से फाजिल्का, सुश्री राधिका पुरी को लुधियाना, तथा सुश्री अमनदीप कौर-1 को फाजिल्का से अमृतसर में स्थानांतरित किया गया है।
वीरेंद्र अग्रवाल अब फरीदकोट में पदस्थ
वीरेन्द्र अग्रवाल, जो पहले फिरोजपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे, अब उन्हें फरीदकोट भेजा गया है। राजिंदर अग्रवाल, जो गुरदासपुर में तैनात थे, अब होशियारपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे।
सुमीत मल्होत्रा को बठिंडा से फिरोजपुर भेजा गया है। मंजींदर सिंह, जो पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में सदस्य सचिव के रूप में एसएएस नगर में कार्यरत थे, अब उन्हें मानसा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
सुश्री नवजोत कौर, जो पहले फरीदकोट में तैनात थीं, अब एसएएस नगर में सदस्य सचिव, पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के रूप में कार्य करेंगी। दिलबाग सिंह जोहल को होशियारपुर से गुरदासपुर स्थानांतरित किया गया है। हरि सिंह ग्रेवाल को मानसा से चंडीगढ़ स्थानांतरित किया गया है, जहाँ वे एक रिक्त पद पर कार्यभार संभालेंगे।
करुणेश कुमार, जो पहले शहीद भगत सिंह नगर में एडीएसजे थे, अब बठिंडा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात किए गए हैं। धर्मिंदर पाल सिंगला, जो जालंधर में दुष्कर्म मामलों की विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट में कार्यरत थे, अब फाजिल्का भेजे गए हैं। सुश्री सुरिंदर पाल कौर, पटियाला से बठिंडा, और सुश्री नीलम अरोड़ा, जो लुधियाना में फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश थीं, अब फिरोजपुर में कार्यभार संभालेंगी।
सुश्री अंशुल बेरी को फतेहगढ़ साहिब से बठिंडा स्थानांतरित किया गया है, जहाँ वह फैमिली कोर्ट की प्रधान न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगी। हरबंस सिंह लेखी, जो लुधियाना में दुष्कर्म मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में थे, अब होशियारपुर में फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बनाए गए हैं।
सुश्री राजविंदर कौर को फतेहगढ़ साहिब से अमृतसर स्थानांतरित कर औद्योगिक न्यायाधिकरण की पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। राकेश कुमार गुप्ता, जो एसएएस नगर में सीबीआई कोर्ट में थे, अब बरनाला में तैनात होंगे।
सुश्री मंदीप कौर को अमृतसर से मानसा भेजा गया है, जहां वे फास्ट ट्रैक विशेष अदालत में कार्य करेंगी। श्री हरजीत सिंह को मोगा से पटियाला, श्री अमरजीत सिंह को लुधियाना से मोगा, सुश्री अंजना को होशियारपुर से पटियाला, और मुनीश अरोड़ा को पटियाला से मोगा स्थानांतरित किया गया है।
चंडीगढ़ से सुश्री जगदीप कौर विर्क को एसएएस नगर, अरुण कुमार अग्रवाल को जालंधर, और कृष्ण कुमार सिंगला को फाजिल्का स्थानांतरित किया गया है।
सुश्री लुखविंदर कौर दुग्गल को पटियाला से फिरोजपुर, बलजिंदर सिंह सरा को एसएएस नगर से सीबीआई कोर्ट में एसएएस नगर, सुश्री मनीषा जैन को मानसा से चंडीगढ़ में औद्योगिक न्यायाधिकरण, सुमित घई को अमृतसर से फिरोजपुर में फैमिली कोर्ट, मनोज कुमार को लुधियाना से तरनतारन, और श्री परविंदर सिंह राय को गुरदासपुर से जालंधर स्थानांतरित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।